ड्राइवर ही नहीं: 70 बसें वर्कशाॅप में खड़ी, 30 और मिलने जा रहीं, 100 चालकों के लिए रोजगार मेला 2 दिसंबर को

ड्राइवर ही नहीं: 70 बसें वर्कशाॅप में खड़ी, 30 और मिलने  जा रहीं, 100 चालकों के लिए रोजगार मेला 2 दिसंबर को
अलीगढ़ परिक्षेत्र की करीब 70 रोडवेज बसें चालक-परिचालक न होने से वर्कशाॅप में खड़ी हैं। इन बसों का संचालन न होने से विभिन्न शहरों को जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।