Sagar News: देवरी पुलिस ने दो स्मैकियों को पकड़ा, पूछताछ के बाद जेल भेजा, बड़े तस्करों की जानकारी नहीं मिली

Police caught two smackies from Deori police station area of Sagar

पुलिस
ने
स्मैक
किया
जब्त।

विस्तार

सागर
जिले
के
देवरीकलां
तहसील
क्षेत्र
में
युवा
अब
स्मैक
जैसे
महंगे
और
जानलेवा
नशे
के
शौकीन
हो
गए
हैं।
थाना
क्षेत्र
की
पुलिस
अब
तक
इस
खतरनाक
नशे
की
सप्लाई
करने
वालों
तक
नहीं
पहुंच
पाई
है।
शनिवार
को
देवरी
पुलिस
ने
दो
युवकों
को
स्मैक
का
नशा
करते
हुए
गिरफ्तार
किया।
हालांकि,
पुलिस
अब
तक
इन
कारोबारियों
के
सप्लायर
तक
नहीं
पहुंच
पाई
है।
पिछले
कुछ
महीनों
में
पुलिस
ने
कई
छिटपुट
कार्रवाइयां
की
हैं,
जिनमें
अब
तक
करीब
10
लाख
की
स्मैक
बरामद
की
गई
है।


विज्ञापन

पुलिस
ने
शनिवार
को
कस्बे
में
दो
युवकों
को
स्मैक
पीते
हुए
पकड़ा।
इनमें
आदित्य
उर्फ
रामदास
साहू
(29)
और
देव
उपाध्याय
(21),
निवासी
कौशकिया
कॉलोनी,
शामिल
हैं।
बताया
जा
रहा
है
कि
ये
दोनों
पहले
स्मैक
बेचते
थे,
लेकिन
अब
इसके
आदी
हो
गए
हैं।
पुलिस
ने
दोनों
को
स्मैक
के
साथ
गिरफ्तार
कर
उनके
खिलाफ
धारा
8/27
के
तहत
मामला
दर्ज
किया।
दोनों
का
मेडिकल
परीक्षण
कराने
के
बाद
उन्हें
न्यायालय
में
पेश
किया
गया,
जहां
से
उन्हें
जेल
भेज
दिया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन


पूछताछ
में
नहीं
मिले
बड़े
सुराग

पकड़े
गए
युवकों
ने
पुलिस
को
बताया
कि
वे
पहले
स्मैक
लाकर
बेचते
थे,
लेकिन
अब
उनके
पास
रुपये
नहीं
है,
इसलिए
वे
खुद
इसका
सेवन
करने
लगे
हैं।
हालांकि,
उन्होंने
स्मैक
के
बड़े
कारोबारियों
या
सप्लायर
से
जुड़े
किसी
भी
कनेक्शन
की
जानकारी
देने
से
इनकार
किया।
देवरी
क्षेत्र
में
बढ़ते
इस
नशे
के
कारोबार
ने
पुलिस
के
लिए
नई
चुनौती
खड़ी
कर
दी
है।

स्मैक पीते पकड़े गए