चोरों
ने
गोदाम
की
दीवार
पर
लगाई
सेंध।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
मध्य
प्रदेश
के
सतना
में
खाद
की
किल्लत
के
बीच
अनोखा
मामला
सामने
आया
है।
कोटर
थाना
क्षेत्र
में
गोदाम
की
दीवार
तोड़
कर
लोगों
ने
खाद
चुराने
का
प्रयास
किया
है।
हालांकि,
वह
बोरियों
को
अपनी
तरफ
खींच
नहीं
पाए,
मामला
सामने
आने
के
बाद
पूरे
जिले
में
चर्चा
का
विषय
बना
हुआ
है।
विज्ञापन
कोटर
के
बस
स्टैंड
इलाके
में
स्थित
सेवा
सहकारी
समिति
के
भवन
का
पूरा
मामला
है।
चोरों
ने
पत्थरों
की
मोटी
दीवार
में
सेंधमारी
कर
अंदर
प्रवेश
किया
और
खाद
की
बोरियों
तक
पहुंचने
में
कामयाबी
हासिल
की।
चोरी
में
वे
सफल
नहीं
हो
पाए।
जैसे
ही
चोर
अंदर
पहुंचे,
किसी
ने
उनकी
आहट
सुन
ली
और
वे
बिना
चोरी
किए
भाग
गए।
विज्ञापन
ग्रामीणों
के
अनुसार,
जब
चपरासी
ने
रात
करीब
12
बजे
गेट
खोला
तो
यह
घटना
सामने
आई।
उन्होंने
देखा
कि
दीवार
की
पिछली
साइड
से
सेंधमारी
की
गई
थी।
चपरासी
ने
तुरंत
जानकारी
दी,
लेकिन
समिति
प्रबंधक
मौके
पर
नहीं
पहुंचे
और
न
ही
इस
घटना
की
थाना
में
शिकायत
दर्ज
करवाई
गई।
हालांकि,
सोशल
मीडिया
पर
यह
खबर
फैलने
के
बाद
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंचकर
जांच
शुरू
कर
दी
है।
दिलचस्प
बात
यह
है
कि
तीन
दिन
पहले
ही
यहां
डीएपी
खाद
की
बोरियां
उतरी
थीं,
लेकिन
वितरित
नहीं
की
गई
थीं।