कश्मीर में BJP पहली जीत के करीब: लाल चौक शांत, आर्टिकल-370 पुराने दिनों की बात, INDIA ब्लॉक टूटने से BJP को फायदा

कश्मीर में BJP पहली जीत के करीब: लाल चौक शांत, आर्टिकल-370 पुराने दिनों की बात, INDIA ब्लॉक टूटने से BJP को फायदा


श्रीनगर
3
घंटे
पहले
लेखक:
सुनील
मौर्य/रऊफ
डार

  • कॉपी
    लिंक

कश्मीर में BJP पहली जीत के करीब: लाल चौक शांत, आर्टिकल-370 पुराने दिनों की बात, INDIA ब्लॉक टूटने से BJP को फायदा

‘जम्मू-कश्मीर
में
लोग
आर्टिकल-370
की
बात
नहीं
कर
रहे
हैं।
लोग
करियर
की
बात
कर
रहे
हैं।
अपना
फ्यूचर
देख
रहे
हैं।
370
तो
अब
कोई
मुद्दा
ही
नहीं
है।’

श्रीनगर
से
निकलने
वाले
अंग्रेजी
अखबार
ब्राइटर
कश्मीर
के
एडिटर
इन
चीफ
फारूक
वानी
लाल
चौक
पर
बने
अपने
ऑफिस
में
बैठकर
ये
बात
कहते
हैं।
भारत
विरोधी
प्रदर्शनों
का
सेंटर
पॉइंट
रहा
लाल
चौक
अब
शांत
है,
किसी
आम
चौराहे
की
तरह।

फारूक
वानी
आर्टिकल-370
को
खत्म
हो
चुका
मुद्दा
क्यों
कह
रहे