छोड़ आए हम वो गलियां: पुराने शहर की तंग बस्तियों से किया पलायन, कालोनियों में जा बसे 200 हिंदू परिवार 18 hours ago by cntrks कभी अलीगढ़ शहर की तंग बस्तियों में बड़ी संख्या में रहने वाले हिंदू परिवार अब धीरे धीरे पलायन करके कालोनियों में पहुंच गए है। कोतवाली क्षेत्र से अब तक करीब 200 परिवार पलायन कर चुके हैं।