संभल के बाद मुरादाबाद में मिला बंद मंदिर: डर के चलते 39 साल पहले पलायन कर गया था जैन समुदाय, पुलिस जांच शुरू

संभल के बाद मुरादाबाद में मिला बंद मंदिर: डर के चलते 39 साल पहले पलायन कर गया था जैन समुदाय, पुलिस जांच शुरू
पाकबड़ा के रतनपुर कलां गांव में 39 सालों से बंद जैन मंदिर की जांच करने पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जैन समाज के लोगों से मंदिर के बारे में जानकारी ली। गांव से जैन समाज के करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवार सामूहिक डकैती के बाद पलायन कर गए थे।