Indore News: पुलिस आरक्षक ने गार्ड रूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच जारी

indore news policemen suicide crime case

पुलिस
मामले
की
जांच
में
जुट
गई
है


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

इंदौर
के
सपना
संगीता
रोड
स्थित
यूको
बैंक
के
गार्ड
रूम
में
तैनात
पुलिस
आरक्षक
मुकेश
लोधी
ने
रविवार
सुबह
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली।
साथी
पुलिसकर्मियों
ने
सुबह
उसे
फंदे
पर
लटका
पाया।
मुकेश
पहले
विजय
नगर
थाने
में
तैनात
था,
लेकिन
डेढ़
साल
पहले
नाबालिग
लड़कों
के
सट्टे
से
जुड़े
मामले
में
शिकायत
के
बाद
उसे
थाने
से
हटा
दिया
गया
था।
इस
मामले
में
पूर्व
टीआई
रविंद्र
गुर्जर
और
दो
अन्य
पुलिसकर्मी
भी
जांच
के
दायरे
में
थे।
जांच
के
कारण
मुकेश
तनाव
में
था।


विज्ञापन

Trending
Videos


बहन
की
मौत
से
तनाव
में
रहते
थे

ग्वालियर
के
रहने
वाले
मुकेश
लोधी
2013
में
पुलिस
में
भर्ती
हुए
थे।
उनके
परिवार
में
पत्नी
और
बच्चे
हैं।
दो
साल
पहले
उनकी
बहन
की
एक
सड़क
हादसे
में
मौत
हो
गई
थी,
जिससे
वह
पहले
से
ही
मानसिक
तनाव
में
थे।
जूनी
इंदौर
पुलिस
के
अनुसार,
घटनास्थल
से
कोई
सुसाइड
नोट
नहीं
मिला
है।
मुकेश
के
परिवार
को
घटना
की
सूचना
दे
दी
गई
है
और
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेज
दिया
गया
है।
आत्महत्या
के
कारणों
की
जांच
की
जा
रही
है।


विज्ञापन


विज्ञापन