उपलब्धि: गाजीपुर के ओलंपियन राजकुमार पाल को अर्जुन पुरस्कार, बोले- यह मेरा नहीं, पूर्वांचल की हॉकी का सम्मान 14 hours ago by cntrks 26 साल के राजकुमार 2008 से मेघबरन अकादमी से जुड़े और अपने 16 साल के कॅरिअर में उन्होंने एशिया कप और विश्व कप जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया।