UP: नौकरशाह अब मकान बनाने के लिए सरकार से नहीं लेते मदद, 50 लाख रुपये मिलें तो बने बात

UP: नौकरशाह अब मकान बनाने के लिए सरकार से नहीं लेते मदद, 50 लाख रुपये मिलें तो बने बात
नए भवन के निर्माण के लिए 7.5 लाख रुपये और मरम्मत के लिए 1.80 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है लेकिन, यह राशि बेहद कम होने के चलते अब कोई भी आईएएस या पीसीएस अधिकारी इस मद में अग्रिम राशि (एडवांस) नहीं लेता।