Kanpur: क्रिसमस के दिन निरस्त रहेगी बरौनी एक्सप्रेस, कई ट्रेन बदले रूट से जाएंगी, तीन ट्रेनें देर से चलेंगी 8 hours ago by cntrks गोरखपुर-गोंडा खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। इसकी वजह से क्रिसमस के दिन (04137) ग्वालियर बरौनी और 26 दिसंबर को (04138) बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।