Indore
News
–
फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर
विस्तार
में
प्रदेश
कांग्रेस
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
के
नेतृत्व
में
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
ने
सोमवार
को
पुलिस
कमिश्नर
कार्यालय
का
घेराव
किया।
कांग्रेस
का
आरोप
है
कि
भारतीय
जनता
युवा
मोर्चा
के
कार्यकर्ताओं
ने
कांग्रेस
दफ्तर
पर
हमला
किया
था,
लेकिन
इस
मामले
में
पुलिस
ने
आरोपियों
पर
कोई
कार्रवाई
नहीं
की।
विज्ञापन
Trending
Videos
जीतू
पटवारी
ने
आरोप
लगाया
जुलूस
के
रूप
में
पुलिस
कमिश्नर
कार्यालय
पहुंचे
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
ने
पुलिस
और
प्रशासन
के
खिलाफ
नारेबाजी
की।
जीतू
पटवारी
ने
आरोप
लगाया
कि
प्रदेश
की
पुलिस
भाजपा
के
इशारे
पर
काम
कर
रही
है।
उन्होंने
पुलिस
को
चेतावनी
देते
हुए
कहा
कि
कांग्रेस
कार्यालय
पर
हमला
करने
वालों
पर
सात
दिनों
के
भीतर
नामजद
केस
दर्ज
किया
जाए।
यदि
ऐसा
नहीं
हुआ
तो
30
हजार
से
अधिक
कांग्रेस
कार्यकर्ता
भाजपा
कार्यालय
का
घेराव
करेंगे।
विज्ञापन
पटवारी
ने
कहा
कि
पुलिस
को
बार-बार
समझाने
और
चेताने
के
बावजूद
अगर
उन
गुंडों
पर
एफआईआर
दर्ज
नहीं
की
गई
तो
कांग्रेस
कार्यकर्ता
भाजपा
अध्यक्ष
के
पास
जाएंगे
और
उनसे
पूछेंगे
कि
बाबा
साहब
अंबेडकर
का
अपमान
करने
वालों
के
समर्थन
में
वे
हैं
या
नहीं।
यदि
वे
समर्थन
करते
हैं
तो
हम
इसे
सार्वजनिक
करेंगे
ताकि
गृह
मंत्री
अमित
शाह
की
सोच
सामने
आ
सके।
उन्होंने
कहा
कि
ऐसे
में
अमित
शाह
की
निंदा
होनी
चाहिए।
साथ
ही
आरोप
लगाया
कि
ये
गुंडे
मंत्री
कैलाश
विजयवर्गीय,
विधायक
रमेश
मेंदोला
और
भाजपा
के
कार्यकर्ता
हैं।