Sonbhadra : स्कूल में बुलाई जाएगी मनोवैज्ञानिक टीम,11 बच्चे अचानक हुए अचेत, पखवाड़े भर में दूसरी घटना 11 hours ago by cntrks सिंगरौली के स्कूल में 11 बच्चों के अचानक अचेत होने की सूचना के बाद प्रशासनिक खलबली मच गई। आनन फानन में पहुंची टीम ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया और उपचार शुरू हुआ।