पीलीभीत एनकाउंटर में बड़ा खुलासा: दो दिन पहले आकर होटल में ठहरे!… आतंकियों का स्थानीय कनेक्शन; तस्वीरें

पीलीभीत एनकाउंटर में बड़ा खुलासा: दो दिन पहले आकर होटल में ठहरे!… आतंकियों का स्थानीय कनेक्शन; तस्वीरें
पंजाब की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों को पंजाब और पीलीभीत पुलिस ने साझा कार्रवाई में मार गिराया। पूरनपुर क्षेत्र में माधोटांडा मार्ग पर आतंकियों से सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई।