Ujjain News: महिला कांस्टेबल के कमरे में चोरी, फोन भी गायब, कॉल लगाई तो होटल मालिक के कमरे से आई आवाज

Ujjain: The hotel owner opened the lock with a duplicate key and stole the belongings of the female constable

पुलिस
की
गिरफ्त
में
आरोपी।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मुंबई
से
परिजनों
के
साथ
उज्जैन
दर्शन
करने
आई
महिला
कांस्टेबल
के
रूम
की
डुप्लीकेट
चाबी
से
होटल
मालिक
ने
ताला
खोलकर
कपड़े,
मोबाइल,
10
हजार
रुपये
सहित
आई
कार्ड
चोरी
कर
लिया।
देवदर्शन
कर
लौटने
पर
उन्हें
सामान
बिखरा
दिखा
और
मोबाइल
नहीं
मिला।
इस
पर
उन्होंने
नानाखेड़ा
थाने
में
शिकायत
की
तो
होटल
मालिक
के
पिता
ने
रुपये
और
मोबाइल
लौटा
दिया।


विज्ञापन

Trending
Videos

पुलिस
ने
बताया
महाराष्ट्र
के
वाशी
कल्याण
निवासी
अशोक
खरे
रेलवे
से
रिटायर्ड
ड्राइवर
हैं।
वे
अपनी
भतीजी
भाग्यश्री
मनोहर
खरे
और
अन्य
के
साथ
उज्जैन
दर्शन
करने
आए
थे।
उन्होंने
बताया
कि
हमें
होटल
में
रूम
नहीं
मिल
रहा
था।
नानाखेड़ा
पर
संगीता
पैलेस
पर
संपर्क
किया।
वहां
1200
रुपये
में
कमरा
मिला।
सभी
लोग
रूम
में
रुके।
आराम
किया
और
फिर
दर्शन
करने
चले
गए।
रास्ते
में
भतीजी
भाग्यश्री
ने
कहा
कि
मेरा
मोबाइल
होटल
में
ही
छूट
गया
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन

दोपहर
बाद
होटल
लौटे
लॉक
खोलकर
रूम
में
गए
तो
सामान
बिखरा
दिखा।
मोबाइल
की
रूम
में
तलाश
की
लेकिन
नहीं
मिला।
दूसरे
मोबाइल
से
भाग्यश्री
के
मोबाइल
पर
कॉल
किया
तो
उसकी
रिंग
होटल
मालिक
के
रूम
में
बज
रही
थी।
उसके
कमरे
में
पहुंचे
तो
वहां
मोबाइल
फोन
मिला।
होटल
मालिक
से
पूछा
हमारा
मोबाइल
आपके
कमरे
में
कैसे
आया।
हमारी
गैर
मौजूदगी
में
आपने
कमरे
का
लॉक
क्यों
खोला?
तो
वह
जवाब
नहीं
दे
पाया।
इस
पर
उन्होंने
कमरे
में
जाकर
अपना
अन्य
सामान
देखा
तो
वह
भी
चोरी
हो
गया
था।
इसके
बाद
परिवार
ने
थाना
नानाखेड़ा
पहुंचकर
शिकायत
की।
जब
पुलिस
पहुंची
तो
आरोपी
के
पिता
ने
8
हजार
रुपये
और
अन्य
सामान
लौटा
दिया।
पुलिस
ने
मामला
जांच
में
लिया
है।