AMU: कच्चे तेल शोधन की लागत को कम करेगी मॉफ तकनीक, 100 वाला पेट्रोल मिल सकेगा 60 रुपये में 8 months ago by cntrks अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के रसायन विज्ञान विभाग ने कच्चे तेल के शोधन की मॉफ (मेटल आर्गेनिक फ्रेमवर्क) तकनीक को खोजा है। इसके प्रयोग से रिफाइनरियों की लागत में 40 फीसदी तक कमी आ सकती है।