Dewas News: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, हिंदू संगठन ने दी चेतावनी, कहा- जल्द कार्रवाई न हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

Dewas News: Hindu organization warns of agitation after vandalism at religious place

मौके
पर
पहुंची
पुलिस
को
जानकारी
देते
स्थानीय
लोग।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

विकास
नगर
में
स्थित
कालका
माता
मंदिर
में
तोड़फोड़
की
घटना
के
बाद
हिंदू
संगठनों
में
आक्रोश
व्याप्त
है।
विश्व
हिंदू
परिषद
और
अन्य
हिंदू
संगठन
ने
इसे
अराजकता
फैलाने
की
कोशिश
बताते
हुए
चेतावनी
दी
है।
उन्होंने
जल्द
कार्रवाई

होने
पर
बड़े
आंदोलन
की
चेतावनी
दी
है।


विज्ञापन

Trending
Videos


मंदिर
में
मूर्तियां
क्षतिग्रस्त,
सामान
बिखरा
मिला

हिंदू
संगठन
के
प्रतिनिधियों
ने
बताया
कि
सुबह
जब
वे
पूजा-अर्चना
के
लिए
मंदिर
पहुंचे,
तो
उन्होंने
मूर्तियों
को
क्षतिग्रस्त
पाया।
मंदिर
परिसर
में
पूजा
का
सामान
बिखरा
हुआ
था।
यह
घटना
असामाजिक
तत्वों
द्वारा
धार्मिक
भावना
को
आहत
करने
के
उद्देश्य
से
की
गई
बताई
जा
रही
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


एफआईआर
दर्ज,
एफएसएल
टीम
ने
शुरू
की
जांच

मामले
की
गंभीरता
को
देखते
हुए
औद्योगिक
थाना
पुलिस
ने
तुरंत
एफआईआर
दर्ज
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।
थाना
प्रभारी
शशिकांत
चौरसिया
ने
बताया
कि
विकास
नगर
स्थित
धार्मिक
स्थल
पर
तोड़फोड़
की
गई
है।
एफएसएल
की
टीम
ने
मौके
पर
पहुंचकर
जांच
की
है
और
अपराधियों
की
पहचान
के
लिए
साक्ष्य
जुटाए
जा
रहे
हैं।


हिंदू
संगठनों
ने
दी
आंदोलन
की
चेतावनी

घटना
से
आहत
हिंदू
संगठनों
ने
दोषियों
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
की
है।
उन्होंने
कहा
कि
यदि
जल्द
कार्रवाई
नहीं
हुई,
तो
वे
बड़े
स्तर
पर
आंदोलन
करेंगे।

पुलिस
का
आश्वासन

टीआई
शशिकांत
चौरसिया
ने
कहा
कि
दोषियों
को
जल्द
पकड़ने
और
कड़ी
कार्रवाई
करने
का
भरोसा
दिया
गया
है।
घटना
की
जांच
जारी
है
और
जल्द
ही
दोषियों
की
पहचान
कर
उनके
खिलाफ
उचित
कदम
उठाए
जाएंगे।