
सड़क
सुरक्षा
समिति
की
बैठक।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
में
अब
बिना
हेलमेट
के
बाइक
सवार
को
पेट्रोल
नहीं
दिया
जाएगा।
ये
आदेश
मंगलवार
को
हुई
सड़क
सुरक्षा
समिति
की
बैठक
में
जारी
किए
गए
है।
छिंदवाड़ा
कलेक्टर
शीलेन्द्र
सिंह
की
अध्यक्षता
और
पुलिस
अधीक्षक
अजय
पांडे
की
मौजूदगी
में
हुई।
इस
बैठक
में
सड़क
दुर्घटनाओं
में
बाइक
सवारों
की
मौत
को
लेकर
बिना
हेलमेट
पर
पुनः
सख्ती
से
कार्रवाई
करने
पर
विशेष
जोर
दिया
गया।
जिले
में
हेलमेट
का
उपयोग
न
करने
पर
सड़क
दुर्घटनाओं
में
हो
रही
मौत
को
रोकने
के
लिए
बिना
हेलमेट
बाइक
चालकों
को
पेट्रोल
न
दिए
जाने
के
निर्देश
पेट्रोल
पंप
चालकों
को
दिए
गए
हैं।
वहीं,
जो
इसका
पालन
नहीं
करेगा
उसके
खिलाफ
भी
कार्रवाई
की
बात
कही
गई
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
छिंदवाड़ा
सिवनी
नेशनल
हाईवे
की
होगी
मरम्मत
बैठक
में
छिंदवाड़ा-सिवनी
राष्ट्रीय
राजमार्ग
हुए
गड्ढों
को
लेकर
का
कलेक्टर
ने
परियोजना
निदेशन
एन.एच.ए.आई.
को
निर्देश
दिये
कि
मार्ग
की
मरम्मत
और
गड्ढा
मुक्त
करने
के
कार्य
को
प्राथमिकता
के
साथ
20
जनवरी
के
पहले
पूरे
कर
लिया
जाए,
ताकि
इस
पर
आवागमन
सुगम
हो
सके।
उन्होंने
छिंदवाड़ा-नागपुर
राष्ट्रीय
राजमार्ग
क्रमांक
547
में
सिल्लेवानी
घाटी
में
साइन
बोर्ड
लगाने
और
मैनपावर
लगाते
हुए
झंडी
के
साथ
यातायात
के
नियंत्रण
के
लिए
स्थल
पर
नियुक्त
करने
के
निर्देश
दिए।
विज्ञापन
ई-रिक्शा
और
ऑटो
पर
होगी
नंबरिंग
यातायात
को
व्यवस्थित
करने
के
लिए
बैठक
में
निर्णय
लिया
गया
कि
सभी
ई-रिक्शा
और
ऑटो
में
स्टीकर
लगाकर
नंबरिंग
करने
के
निर्देश
दिए
गए।
ई
रिक्शा
ऑटो
केवल
शहर
में
ही
चलाए
जाएंगे
और
उन्हें
एक
शहर
से
अन्य
शहर
या
ब्लॉकों
में
जाने
के
लिए
आर.टी.ओ.
की
अनुमति
लेना
अनिवार्य
होगा।
अन्यथा
की
स्थिति
में
जप्ती
की
कार्यवाही
की
जाएगी।
पार्किंग
के
लिए
होगी
लाइन
मार्किंग
छिंदवाड़ा
शहर
में
व्यवस्थित
पार्किंग
के
लिए
लाइन
मार्किंग
करने
के
भी
निर्देश
दिए
गए
हैं
ताकि,
जिससे
यातायात
व्यवस्थित
रह
सके।
अभी
बड़े
वाहन
भी
मुख्य
मार्गों
में
कहीं
भी
खड़े
रहते
हैं।
बसें
भी
निर्धारित
स्थलों
पर
ही
रोकी
जाएं।
विशेषकर
मानसरोवर
बस
स्टैंड
तक
पहुंचने
वाले
मुख्य
मार्गों
और
रेलवे
स्टेशन
के
सामने
वाले
क्षेत्र
में
प्राथमिकता
के
आधार
पर
पार्किंग
स्थल
के
लिए
लाइन
मार्किंग
करें।
प्रतिबंधित
क्षेत्र
में
पार्किंग
करने
वालों
पर
सख्त
कार्यवाही
की
जाएगी।
यहां
पर
लगाए
जाएंगे
संकेतक
बोर्ड
बैठक
में
प्रिंस
ढाबा,
रामगढी,
घाट
परासिया
के
सभी
ब्लेक
स्पॉटों
पर
6-6
दुर्घटना
संकेतक
बोर्ड
लगाने
और
अन्य
सुधार
कार्य
करवाने,
रेल्वे
स्टेशन
से
कुंडीपुरा
थाना
तक
प्रकाश
की
व्यवस्था
तथा
रोड
मार्किंग,
महिला
थाना
छिंदवाड़ा
से
नया
कुंडीपुरा
थाना
छिंदवाडा
तक
मार्ग
पर
प्रकाश
की
व्यवस्था
करने
एवं
पाटनी
चौक
पर
सिग्नल
निर्माण
शीघ्र
पूर्ण
करने
और
भरता
देव
कट
पांईट
व
माननीय
न्यायालय
के
सामने
गुरैया
रोड
पर
यातायात
सिंग्नल
के
निर्माण
हेतु
सर्वे
कार्य
कराने
के
निर्देश
दिए
गए।