Shahdol News: जीजा के घर घूमने आए साले की सड़क हादसे में मौत, जैतपुर के मडसा की घटना

Shahdol Brother-in-law who came to visit his brother-in-law house died in a road accident Madsa of Jaitpur

मौके
पर
घायल
और
मृतक


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शहडोल
में जीजा
के
घर
घूमने
आए
साले
की
सड़क
हादसे
में
मौत
हो
गई
है।
घटना
मंगलवार
की
शाम
चार बजे
घटी।
बाइक
में
सवार
दो
युवक
बाजार
की
ओर
जा
रहे
थे,
तभी
तेज
रफ्तार
बस
ने
बाइक
को
ठोकर
मार
दी,
जिसमें
सवार
25
वर्षीय
सचिन
सिंह
की
मौके
पर
मौत
हो
गई। वहीं,
दूसरा
बाइक
सवार
युवक
गंभीर
घायल
हुआ
है।
घटना
जैतपुर
थाना
क्षेत्र
में
हुई
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

जानकारी
के
अनुसार,
जैतपुर
थाना
क्षेत्र
के
मडसा
गांव
में
तेज
रफ्तार
बस
ने
बाइक
को
ठोकर
मार
दी,
जिसमें
सवार
एक
युवक
ने
मौके
पर
ही
दम
तोड़
दिया तो
दूसरा
गंभीर
रूप
से
घायल
हुआ।
मृतक
सचिन
सिंह
(25)
उमरिया
जिले
के
मानपुर
का
रहने
वाला
था।
पुलिस
ने
बताया
कि सचिन
अपने
जीजा
के
घर
मडसा
दो
दिन
पहले
ही
घूमने
आया
था।


विज्ञापन


विज्ञापन


बाइक
में
दो
लोग
थे
सवार

परिजनों
ने
बताया
कि
सचिन
अपने
एक
दोस्त
के
साथ
बाइक
से
बाजार
जा
रहा
था,
तभी
रास्ते
में
यह
सड़क
दुर्घटना
हुई
है।
इसमें
सचिन
की
मौत
हो
गई
तो
वहीं
उसके
दोस्त
की
हालत
नाजुक
है।
स्थानीय
लोगों
के
अनुसार,
नर्मदा
कंपनी
की
बस
ने
बाइक
सवार
युवकों
को
मडसा
जंगल
के
पास
ठोकर
मार
कर
भाग
गई
थी।
इसके
बाद
स्थानीय
लोगों
ने
बस
का
पीछा
किया
और
बस
को
स्थानीय
लोगों
ने
पकड़
कर
चालक
सहित
बस
को
पुलिस
के
हवाले
कर
दिया
है।


सूचना
के
बाद
हमने
भेजी
मौके
पर
टीम

थाना
प्रभारी
जैतपुर
रामकुमार
गायकवाड़
से
इस
संबंध
में
जब
बात
की
गई
तो
उन्होंने
बताया
कि
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
हमने
पुलिस
की
डायल
हंड्रेड
के
साथ-साथ
थाना
स्टॉफ
भी
मौके
पर
भेजा
था। शव
का
पंचनामा
कर
पुलिस
ने
शव
को
अपने
कब्जे
में
ले
लिया
है।
स्थानीय
लोगों
ने
घटना
स्थल
से
कुछ
दूर
पर
दुर्घटना
करने
वाली
बस
को
पकड़
लिया
था,
जो
थाने
में
खड़ी
करवाई गई
है।
चालक
पर
लापरवाही
पूर्वक
बस
चलाने
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
विवेचना
की
जा
रही
है।