Weather Update: सूर्य देव बादलों की ओट में, पारा लुढ़का, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी 8 months ago by cntrks सूर्यदेव मंगलवार को भी बादलों की ओट में छिपे रहे। सारा दिन धूप नहीं निकली। बादलों के छाए रहने से माहौल में ठंड और गलन बढ़ गई। दिन का अधिकतम पारा लुढ़ककर 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।