
डोडा
चूरा
जब्त
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
तस्कर
अब
तस्करी
के
लिए
लग्जरी
बसों
का
उपयोग
करने
लगे
हैं।
लग्जरी
बसों
में
पार्सल
बुक
करवाकर
तस्करों
द्वारा
डोडा
चूरा
की
तस्करी
की
जा
रही
है।
सोमवार रात
मंदसौर
के
चार्टेड
बस
के
कार्यालय
में
केंद्रीय
नारकोटिक्स
ब्यूरो
के
दल
ने
दबिश
देकर
बड़ी
मात्रा
में
अवैध
डोडा
चूरा
जब्त किया
है।
यह
डोडा
चूरा
कपड़ों
के
कट्टों
के
नाम
पर
मंदसौर
से
जयपुर
के
लिए
बुक
किया
गया
था।
केंद्रीय
नारकोटिक्स
की
टिम
ने
डोडा
चूरा
जब्त
कर
एक
आरोपी
को
हिरासत
में
लिया
है, जिससे
पूछताछ
की
जा
रही
है।
जावरा
केंद्रीय
नारकोटिक्स
ब्यूरो
ने
यह
कार्रवाई सोमवार
देर
रात
की
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
तस्कर
मुखबिरी के
चलते
पकड़ाने
के
डर
से
अब
तस्करी
के
लिए
लग्जरी
बसों
का
उपयोग
करने
लगे
हैं।
तस्कर
ने
मंदसौर
के
चार्टर्ड
बस
कार्यालय
पर
कपड़े
के
कट्टों
के
नाम
से
जयपुर
के
लिए
डोडा
चूरा
बुक
किया
था।
सोमवार
रात
जावरा
केंद्रीय
नारकोटिक्स
ब्यूरो
के
निरीक्षक
अमन
फोगट,
अमित,
सब
इंस्पेक्टर
भानुप्रताप
हवालदार
ऋतुराज,
वाहन
चालक
गोपाल
सिंह
सोलंकी
के
दल
ने
मंदसौर
में
जिला
पुलिस
लाइन
के
सामने
स्थित चार्टेड
बस
के
कार्यालय
में
दबिश
दी।
विज्ञापन
सूत्रों
के
मुताबिक,
केंद्रीय
नारकोटिक्स
की
टीम
ने
दबिश
के
दौरान
चार्टेड
बस
के
कार्यालय
में
रखे
सफ़ेद
रंग
के
छह बोरों
में
अवैध
डोडा
जब्त किया
है।
यह
डोडा
चूरा
मंदसौर
से
जयपुर
के
लिए बुक
किया
गया
था।
नारकोटिक्स
दल
ने
डोडा
चूरा
बुक
करने
वाले
व्यक्ति
को
भी
हिरासत
में
लिया
है।
उससे
पूछताछ
की
जा
रही
है।
बताया
जाता
है
कि नारकोटिक्स
दल
को
काफी
समय
से
सूचना
मिल
रही
थी
कि तस्कर
अब
चार्टेड
बस
में
बुक
करवाकर
डोडा
चूरा
की
तस्करी
कर
रहे
हैं।
पकड़ा
गया
डोडा
चूरा
भी
कपड़े के
पैकेट
बताकर
बुक
किए
गए
थे।
हिरासत
में
लिए
गए
व्यक्ति
से
पूछताछ
जारी
है,
जिससे
पकड़ा
गया
डोडा
चूरा
किसका
है
और
जयपुर
में
किसको
भेजा
जा
रहा
था, उसका
पता
चल
सकेगा।