पाकिस्तान पहुंचा यूपी का ‘तारा’: ‘सकीना’ के प्यार में पागल बाबू कर गया बॉर्डर पार, FB पर हुई थीं आंखें चार 8 months ago by cntrks अलीगढ़ जिले के थाना बरला के गांव नगला खिटकारी का एक युवक बादल बाबू (30) सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पाकिस्तानी महिला को दिल दे बैठा। युवक महिला के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि वह घर से उससे मिलने के लिए पाकिस्तान तक पहुंच गया।