इंदौर
में
एक
दिल
दहला
देने
वाली
घटना
सामने
आई
है,
जहां
एक
सिरफिरे
युवक
ने
एक
युवती
पर
चाकू
से
जानलेवा
हमला
कर
दिया।
इंदौर
बीजेपी
के
नए
जिला
अध्यक्ष
श्रवण
सिंह
चावड़ा
आज
अरविंदो
अस्पताल
पहुंचे
और
घायल
युवती
से
मुलाकात
कर
उसका
हालचाल
जाना।
उन्होंने
पीड़िता
को
हरसंभव
सहायता
का
आश्वासन
दिया
और
कहा
कि
आरोपी
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
की
जाएगी।
विज्ञापन
Trending
Videos
घटना
इंदौर
के
पास
सांवेर
के
वार्ड
12
की
है,
जहां
अमन
शेख
नामक
युवक
ने
पायल
पुत्री
संजय
पर
चाकू
से
हमला
किया।
पुलिस
के
अनुसार,
आरोपी
लंबे
समय
से
युवती
पर
दोस्ती
के
लिए
दबाव
बना
रहा
था,
लेकिन
जब
उसने
इनकार
कर
दिया
तो
आरोपी
ने
गुस्से
में
आकर
हमला
कर
दिया।
मौके
पर
मिले
बैग
से
अमन
के
नाम
की
किताब
बरामद
हुई
थी।
प्रत्यक्षदर्शियों
के
अनुसार,
पायल
चंद्रावतीगंज
की
रहने
वाली
है
और
कुछ
दिनों
से
अपने
मामा
के
घर
आई
हुई
थी।
विज्ञापन
अमन
पिछले
तीन
साल
से
उसे
परेशान
कर
रहा
था
हमले
के
दौरान
अमन
ने
पीछे
से
आकर
पायल
के
चेहरे,
हाथ
और
गले
पर
कई
वार
किए
और
फरार
हो
गया।
आरोपी
मकोडिया
गांव
का
निवासी
बताया
जा
रहा
है।
सूत्रों
के
मुताबिक,
पायल
और
अमन
एक
ही
कॉलेज
में
पढ़ते
थे,
जहां
किसी
विवाद
के
कारण
पायल
अपने
मामा
के
घर
रहने
चली
आई
थी।
पायल
ने
बताया
कि
अमन
पिछले
तीन
साल
से
उसे
परेशान
कर
रहा
था।
बार-बार
इनकार
करने
पर
उसने
परिवार
को
भी
इस
बारे
में
बताया,
लेकिन
अमन
नहीं
माना।
आखिरकार,
अमन
ने
मौका
पाकर
चाकू
से
हमला
कर
दिया।
फिलहाल,
पायल
का
इलाज
अरविंदो
अस्पताल
के
आईसीयू
में
चल
रहा
है
और
पुलिस
आरोपी
की
तलाश
में
जुटी
हुई
है।