Indore News: इंदौर के मशहूर डॉक्टर से 29 लाख की ठगी, ऑनलाइन डील का भयानक सच आया सामने

इंदौर
के
पलासिया
क्षेत्र
में
एक
प्रसिद्ध
नेत्र
रोग
विशेषज्ञ
के
साथ
बड़ी
धोखाधड़ी
का
मामला
सामने
आया
है।
‘केयर
ग्लोबल
इंडिया’
नाम
की
एक
कंपनी
ने
उनसे
वॉट्सऐप
के
जरिए
संपर्क
कर
आंखों
के
उपकरण
देने
का
वादा
किया
और
लाखों
रुपए
की
ठगी
कर
ली।
पुलिस
ने
इस
मामले
में
जांच
शुरू
कर
दी
है
और
आरोपी
के
खिलाफ
केस
दर्ज
कर
लिया
गया
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

पलासिया
पुलिस
के
अनुसार,
डॉक्टर
महेश
अग्रवाल,
जो
‘श्री
गणेश
नेत्रालय’
के
संचालक
हैं,
ने
अपने
क्लिनिक
के
लिए
ऑप्थेलमोलॉजी
उपकरणों
की
आवश्यकता
के
चलते
अपने
परिचितों
से
संपर्क
किया।
इसी
दौरान,
गाजियाबाद
के
इंदिरापुरम
स्थित
आदित्य
सिटी
निवासी
राकेश
कौल
ने
उनसे
वॉट्सऐप
पर
संपर्क
साधा
और
खुद
को
“केयर
ग्लोबल
इंडिया”
कंपनी
का
संचालक
बताया।
उपकरणों
को
लेकर
दोनों
के
बीच
बातचीत
हुई,
जिसके
बाद
डॉक्टर
ने
कोटक
महिंद्रा
बैंक
के
खाते
में
5
लाख
रुपए
जमा
कर
दिए।
इसके
बाद
उन्होंने
40
लाख
रुपए
का
लोन
लिया
और
उसमें
से
19
लाख
रुपए
राकेश
कौल
की
कंपनी
को
ट्रांसफर
कर
दिए।


विज्ञापन


विज्ञापन

डील
पूरी
होने
की
उम्मीद
में
डॉक्टर
अग्रवाल
ने
एक
बार
फिर
5
लाख
रुपए
का
भुगतान
किया।
इस
तरह
उन्होंने
कुल
29
लाख
रुपए
राकेश
कौल
को
दिए।
लेकिन
एक
साल
बीत
जाने
के
बावजूद
उन्हें
कोई
उपकरण
नहीं
मिला।
जब
डॉक्टर
ने
राकेश
कौल
से
संपर्क
किया,
तो
उन्हें
संतोषजनक
जवाब
नहीं
मिला।
इसके
बाद
उन्होंने
ईमेल
और
पत्र
भेजे,
यहां
तक
कि
कानूनी
नोटिस
भी
भेजा,
लेकिन
कोई
प्रतिक्रिया
नहीं
मिली।
जब
कोई
समाधान
नहीं
निकला,
तो
उन्होंने
पुलिस
के
वरिष्ठ
अधिकारियों
से
शिकायत
की।
मामले
की
गंभीरता
को
देखते
हुए
पुलिस
ने
जांच
शुरू
कर
दी
और
आरोपी
के
खिलाफ
धोखाधड़ी
का
केस
दर्ज
कर
लिया
है।