Khargone: अलमारी की चाबी बनाने घर में घुसे बदमाशों ने किया पानी लाने का बहाना, और उड़ा दिए लाखों के जेवरात

मध्यप्रदेश
में खरगोन
जिले
के
थाना
बलकवाड़ा अंतर्गत
आने
वाली
खालटाका
पुलिस
चौकी
क्षेत्र
के एक
गांव
बामंदा
में
बीते
दिनों
एक
महिला
को
अलमारी
की
डुप्लीकेट
चाबी
बनाने
का
झांसा
देकर
लॉकर
में
रखे
सोने
चांदी
के
जेवरात
चोरी
करने
वाले आरोपियों
को
पकड़ने
में
पुलिस
को
बड़ी
सफलता
हाथ
लगी
है।
मिली
जानकारी
के
अनुसार,
बीते 11
जनवरी
को
डुप्लीकेट
चाबी
बनाने
की
आवाज
लगाते
हुए
गली
में
घूमने
वाले
दो
बदमाशों
ने महिला
को
झांसे
में
लिया और
चाबी
बनाने
के
दौरान
उसे
पानी
लाने
भेज
दिया।

बता
दें
कि
इस
बीच
अलमारी
में
रखे
जेवरात
पर
हाथ
साफ
कर
दिए।
इस
दौरान
महिला
कुछ
समझ
पाती,
तब
तक
आरोपी
चाबी
नहीं
बनने
का
बहाना
बनाकर वहां
से
फरार
हो
गए, जिसको
लेकर
महिला
की
शिकायत
पर
मामला
दर्ज
करते
हुए
पुलिस
ने सीसीटीवी
फुटेज
और
मुखबिर
से
मिली
जानकारी
के
बाद दो
आरोपियों
को
धर
दबोचा
था, जिनके
कब्जे
से
चोरी
का
सारा
माल
और
एक
बाइक
समेत
करीब
तीन
लाख
रुपये
का
माल
जब्त किया
गया
है।


सोने
चांदी
के
जेवरात
समेत बाइक
जब्त

इधर,
इस
मामले
का
खुलासा
करते
हुए
खरगोन
के
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
मनोहर
सिंह
बरिया
ने
बताया
कि पकड़े
गए आरोपियों
ने 11
जनवरी
को एक
महिला
को
चाबी
बनाने
का
झांसा
देकर उसके
घर
का
लाकर
खोला और
उसमें
रखे
सोने
चांदी
के
जेवरात
लेकर
फरार
हो
गए।
इसको
लेकर
थाना
बलकवाड़ा
में
मामला
दर्ज
किया
गया
था, जिसके
बाद
मामले
की
जांच
करते
हुए
आरोपियों
से
सारा
माल
बरामद
कर
लिया
गया
है।
इसमें
एक
सोने
का
मंगलसूत्र
कीमत
40
हजार
रुपये,
सोने
के
40
मोती
कीमत
40
हजार
रुपये,
सोने
की
झुमकी
कीमत
80
हजार
रुपये
और
20
हजार
रुपये
कीमती,
एक
सोने
की
अंगूठी
जब्त की
गई
है।
इसके
साथ
ही
दो
जोड़ी
चांदी
की
पायल
20
हजार
रुपये
कीमती
और
घटना
में
इस्तेमाल
हुई
मोटर
साइकिल
को
मिलाकर
कुल
तीन
लाख
रुपये
का
सामान
जब्त किया
गया
है।


रिमांड
लेकर
की
जाएगी
पूछताछ

वहीं,
एएसपी
बारिया
ने
बताया
कि इस
मामले
में
दो
आरोपी
जो
की
बाकानेर
जिला
धार
के
हैं। उन्हें
गिरफ्तार
किया
गया
है।
दोनों
ही
सिकलीगर
हैं,
जिनमें
एक
पप्पू
सिंह
पिता
मेहर
सिंह
है।
उस
पर
दो
अपराध
अवैध
हथियार
और
मारपीट
से
जुड़े
पहले
ही
से
दर्ज
हैं तो
वहीं
दूसरा
आरोपी
सुनील
उर्फ
सत्येंद्र
सिंह
है,
जिस
पर
चोरी
और
अवैध
हथियार
से
जुड़े
दो
मामले
दर्ज
हैं।
दोनों
ही
आरोपियों
को
गिरफ्तार
करने
के
बाद
उनसे
पूछताछ
की
जा
रही
है, जिसके
बाद
न्यायालय
में
पेश
कर
उनका
रिमांड
भी
लिया
जाएगा और
इनसे
और
भी
चोरियों
के
खुलासे
होने
की
पुलिस
को
उम्मीद
है।
साथ
ही
इस
मामले
में
जांच
करने
वाली
पुलिस
टीम
को
खरगोन
एसपी
ने
इनाम
देने
की
भी
घोषणा
की
है।