भिंड
जिले
के
अहरौली
गांव
में
आग
से
जलकर
किसान
की
दर्दनाक
मौत
हो
गई।
दरअसल
रौन
थाना
क्षेत्र
मछण्ड
पुलिस
चौकी
क्षेत्र
के
अहरौली
गांव
शॉट
सर्किट
के
कारण
पशुओं
के
रखे
चारे
के
ढेर
में
भीषण
आग
लग
गई।
आग
को
बुझाते
बुझाते
65
वर्षीय
किसान
महाराज
सिंह
बघेल
की
मौत
हो
गई।
बताया
जा
रहा
है
कि
आग
बुझाते
समय
फिसलकर
गिर
गए
थे,
इससे
वह
आग
में
गिर
पड़े
और
झुलस
गए।
विज्ञापन
Trending
Videos
घटना
की
जानकारी
मिलते
ही
फायर
ब्रिगेड
मौके
पर
पहुंची
और
कड़ी
मशक्कत
के
बाद
पशुओं
के
चारे
के
ढेर
में
लगी
आग
पर
काबू
पाया
जा
सका।
जानकारी
के
अनुसार
किसान
महाराज
सिंह
पिता
शंकर
बघेल
के
घर
के
बाहर
बाड़े
में
चारों
ओर
ज्वार
की
करब
रखी
थी।
इस
करब
में
आग
लग
गई।
इस
दौरान
बघेल
घर
के
अंदर
थे।
बघेल
आग
बुझाने
के
कोशिश
करने
लगे,
इसी
दौरान
वे
फिसलकर
गिर
गए।
तभी
आग
की
लपटें
चारों
और
फैल
गईं।
इसके
बाद
उन्हें
बचाना
मुश्किल
हो
गया।
घटना
पर
दमकल
के
दो
वाहन
पहुंचे।
जिन्होंने
पानी
फेंककर
घटना
पर
काबू
पाया।
इसके
बाद
मौके
पर
पुलिस
भी
पहुंच
गई।
आग
बुझने
के
बाद
जली
हुई
करब
की
राख
के
बीच
से
बुजुर्ग
व्यक्ति
के
शव
को
बरामद
कर
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
रौन
भेजा।
पुलिस
पूरे
मामले
की
जांच
कर
रही
है।
विज्ञापन