Ujjain News: 60000 का इनामी बदमाश सलमान लाला आया उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में, मप्र व राजस्थान में कई अपराध दर्ज


60
हजार
का
इनामी
बदमाश
सलमान
लाला
आखिरकार
पुलिस
की
गिरफ्त
मे

गया।
उज्जैन
पुलिस,
क्राइम
ब्रांच
और
मंडी
थाने
की
टीम
ने
संयुक्त
रूप
से
कार्रवाई
करते
हुए
गुरुवार
देर
रात
घेराबंदी
कर
सलमान
लाला
पिता
शेरू
लाला
निवासी
राजीव
कॉलोनी,
नागदा
को
ग्रामीण
इलाके
से
पकड़ा
है।
पिछले
दो
सालों
से
उज्जैन
और
बांसवाड़ा
पुलिस
सलमान
लाला
की
तलाश
कर
रही
थी।
सलमान
के
खिलाफ
मध्य
प्रदेश
और
राजस्थान
के
कई
थानों
में
एक
दर्जन
से
अधिक
प्रकरण
दर्ज
हैं।
उसके
खिलाफ
मारपीट,
फिरौती
मांगने,
प्राणघातक
हमला,
अवैध
हथियार
रखने
सहित
कई
संगीन
अपराध
हैं।


विज्ञापन

Trending
Videos


विज्ञापन


विज्ञापन

एसपी
प्रदीप
शर्मा
ने
बताया
कि
सलमान
की
तलाश
में
पुलिस
टीम
ने
गुजरात,
महाराष्ट्र,
राजस्थान
सहित
कई
इलाकों
में
दबिश
भी
दी
थी,
लेकिन
वह
पुलिस
के
हाथ
नहीं
लग
रहा
था,
क्योंकि
सलमान
अपने
मोबाइल
का
उपयोग
ही
नहीं
करता
था।
ऐसी
स्थिति
में
साइबर
टीम
को
भी
उसे
ट्रैक
करने
में
सफलता
नहीं
मिल
पा
रही
थी।
शुक्रवार
की
रात
मुखबिर
से
मिली
जानकारी
के
बाद
क्राइम
ब्रांच
और
नागदा
पुलिस
की
टीम
ने
तत्काल
घेराबंदी
कर
नागदा
के
समीप
ग्रामीण
इलाके
से
सलमान
को
पकड़
लिया।
सलमान
ने
भागने
की
कोशिश
भी
की
और
पुलिस
से
बचने
के
प्रयास
में
दौड़ते
समय
वह
गिरकर
घायल
हो
गया।
पुलिस
ने
घेराबंदी
कर
सलमान
को
हिरासत
में
ले
लिया।


तीन
व्यापारियों
से
मांगी
थी
करोड़ों
की
फिरौती

31
दिसंबर
2022
को
सलमान
ने
नागदा
के
सरकारी
उर्दू
स्कूल
के
परिसर
में
बार
बालाओं
को
नचाया
था।
यहां
अन्य
क्षेत्र
के
बदमाश
भी
पहुंचे
थे।
मामले
में
हिंदू
संगठनों
ने
प्रदर्शन
किया
था।
इस
पर
मंडी
पुलिस
ने
13
जनवरी
2023
को
धारा
294
और
448
में
प्रकरण
दर्ज
किया
था।
यह
प्रकरण
दर्ज
होने
के
बाद
से
ही
सलमान
फरार
हो
गया
था।
फरारी
के
दौरान
उसने
राजस्थान
के
बांसवाड़ा
के
कोतवाली
और
कलिंजरा
थाना
क्षेत्र
में
20
से
22
फरवरी
2023
के
मध्य
तीन
व्यापारियों
से
अलग-अलग
1
करोड़
रुपये,
50
लाख
रुपये
और
20
लाख
रुपये
की
फिरौती
मांगी
थी।
फिरौती
नहीं
देने
पर
जान
से
मारने
की
धमकी
दी
थी।
वहीं,
बांसवाड़ा
में
एक
व्यापारी
की
होटल
डिजेंट
के
सामने
फायर
भी
किए
थे।
इस
पर
पुलिस
ने
प्रकरण
दर्ज
किया
था।
बांसवाड़ा
पुलिस
भी
सलमान
की
तलाश
में
जुट
गई
थी।

नागदा
में
बनाया
आलीशान
मकान,
दो
बार
गिराया

सलमान
की
गुंडागर्दी
इतनी
ज्यादा
थी
कि
प्रशासन
और
पुलिस
के
लिए
भी
वह
चुनौती
बना
हुआ
था।
नागदा
की
राजीव
कॉलोनी
में
उसने
अवैध
रूप
से
आलीशान
मकान
बना
लिया
था।
जिसे
जुलाई
2020
में
कार्रवाई
कर
ध्वस्त
कर
दिया
था।
इसके
बाद
भी
सलमान
की
जुर्रत
इतनी
थी
कि
उसने
उसी
प्लॉट
पर
दोबारा
तीन
मंजिला
मकान
बना
लिया
था।
हालांकि,
प्रशासन
और
पुलिस
की
टीम
ने
दोबारा
कार्रवाई
कर
दूसरी
बार
उसके
अवैध
मकान
को
नेस्तनाबूद
कर
दिया।


व्यापारी
पर
कराया
था
हमला,
लगे
थे
16
चाकू

सलमान
ने
19
जून
2019
को
एक
व्यापारी
को
धमकी
दी
थी।
जब
धमकी
के
बाद
व्यापारी
पुलिस
को
शिकायत
कर
लौट
रहा
था,
तब
उस
पर
सलमान
ने
अपने
पंटरों
से
हमला
करवाया
था।
इसमें
व्यापारी
को
16
चाकू
लगे
थे।
इसके
बाद
से
ही
सलमान
सुर्खियों
में
आया
था।
मंडी
पुलिस
ने
10
मई
2020
को
सलमान
को
हथियारों
के
जखीरे
के
साथ
गिरफ्तार
किया
था।


मध्यप्रदेश
और
राजस्थान
की
पुलिस
ने
घोषित
किया
था
इनाम

नागदा
मंडी
थाने
में
केस
दर्ज
होने
के
बाद
से
ही
सलमान
फरार
चल
रहा
था।
एसपी
ने
उस
पर
10
हजार
रुपये
का
इनाम
घोषित
किया
था।
सलमान
ने
बांसवाड़ा
में
भी
वारदातें
की।
इस
पर
एसपी
उज्जैन
ने
इनाम
की
राशि
को
कुल
60
हजार
रुपये
कर
दी
थी।