
नीमच
जिले
के
मनासा
विधानसभा
के
पूर्व
कांग्रेस
विधायक
व
वर्तमान
भाजपा
नेता
के
बेटे
ने
अहमदाबाद
में
गर्लफ्रेंड
के
शौक
पूरे
करने
के
लिए
चेन
स्नेचिंग
की
वारदात
को
अंजाम
दिया
है।
घटना
25
जनवरी
की
बताई
जा
रही
है।
अहमदाबाद
की
घाटलोडिया
पुलिस
ने
आरोपी
को
गुरुवार
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
नीमच
जिले
की
मनासा
तहसील
के
पूर्व
कांग्रेस
विधायक
एवं
वर्तमान
भाजपा
नेता
विजेंद्र
सिंह
चंद्रावत
के
बेटे
प्रद्युम्न
सिंह
चंद्रावत
को
अहमदाबाद
की
घाटलोडिया
थाना
पुलिस
ने
बुजुर्ग
महिला
के
गले
से
ढाई
तोला
वजनी
सोने
की
चेन
झपटने
के
मामले
में
गिरफ्तार
किया
है।
घाटलोडिया
थाना
पुलिस
के
अनुसार
25
जनवरी
को
मेमनगर
के
राजवी
टॉवर
की
रहने
वाली
65
वर्षीय
वसंतीबेन
अय्यर
के
गले
से
ढाई
तोला
सोने
की
झपटने
की
रिपोर्ट
दर्ज
करवाई
गई
थी।
विज्ञापन
MP
News:
पूर्व
विधायक
का
बेटा
गुजरात
में
चेन
स्नेचिंग
करते
गिरफ्तार,
गर्लफ्रेंड
के
शौक
पूरा
करने
बना
लुटेरा
https://t.co/X1eaHxIvA7
pic.twitter.com/kGpDx5wr9s—
Dinesh
Sharma
(@dinesh6186)
January
31,
2025
मामला
दर्ज
होने
के
बाद
पुलिस
घटना
स्थल
पर
पहुंची
और
मौका
मुआयना
कर
सीसीटीवी
कैमरे
चेक
किए।
सीसीटीवी
में
साफ
दिख
रहा
है
कि
एक
युवक
महिला
के
पीछे
से
आता
है
और
बुजुर्ग
महिला
वसंतीबाई
अय्यर
के
गले
से
चेन
झपटने
की
कोशिश
करता
है
जिसके
चलते
महिला
नीचे
गिर
जाती
है
और
आरोपी
महिला
के
गले
से
ढाई
तोला
वजनी
सोने
की
चेन
लेकर
फरार
हो
जाता
है।
पुलिस
वीडियो
के
आधार
पर
आरोपी
प्रद्युम्न
तक
पहुंची
और
उससे
सोने
की
चेन
जब्त
की।
घर
से
भागकर
पहुंचा
गुजरात
पुलिस
पूछताछ
में
आरोपी
प्रद्युम्न
सिंह
चंद्रावत
ने
बताया
कि
वह
मध्यप्रदेश
के
नीमच
जिले
की
मनासा
तहसील
के
गांव
मालाहेड़ा
का
निवासी
है।
वह
कांग्रेस
के
पूर्व
विधायक
एवं
वर्तमान
भाजपा
नेता
विजेंद्र
सिंह
चंद्रावत
निवासी
मालाहेड़ा
का
बेटा
है।
विजेंद्र
सिंह
साल
2008
में
मध्यप्रदेश
के
नीमच
जिले
के
मनासा
विधानसभा
क्षेत्र
से
विधायक
रहे
हैं।
आरोपी
प्रद्युम्न
सिंह
ने
पुलिस
को
बताया
कि
वह
घर
से
भागकर
आया
है
और
अहमदाबाद
में
15
हज़ार
रुपए
महीने
की
नौकरी
कर
रहा
था।
इसी
दौरान
उसे
एक
लड़की
से
प्यार
हो
गया,
लेकिन
15
हजार
की
सैलरी
में
वह
गर्लफ्रेंड
की
जरूरतें
पूरी
नहीं
कर
पा
रहा
था,
जिसके
चलते
वह
अपराध
की
ओर
मुड़
गया।
पूर्व
विधायक
का
बेटा
आरोपी
प्रद्युम्न
सिंह
चंद्रावत