Video: जाम में फंसी भाजपा विधायक की कार, कोतवाल को सुनाई खरीखोटी; छलक उठा पुराना ‘दर्द’

Video:                                    जाम में फंसी भाजपा विधायक की कार, कोतवाल को सुनाई खरीखोटी; छलक उठा पुराना ‘दर्द’

यूपी
के
लखीमपुर
खीरी
में
शहर
के
संकटा
देवी
मार्ग
पर
सदर
के
भाजपा
विधायक
योगेश
वर्मा
की
कार
जाम
में
फंसी
तो
हंगामा
हो
गया।
विधायक
के
हंगामा
करने
की
सूचना
पर
कोतवाली
पुलिस
पहुंची।
पुलिस
ने
किसी
तरह
समझाकर
मामला
शांत
कराया।
इस
दौरान
विधायक
ने
कोतवाल
को
खरी-खोटी
सुनाई।
थप्पड़
कांड
का
दर्द
भी
छलका।
इस
घटनाक्रम
के
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुए
हैं,
जिसमें
एक
वीडियो
में
विधायक
की
गाड़ी
सड़क
पर
खड़ी
नजर

रही
है।
दूसरे
वीडियो
में
विधायक
कोतवाली
से
नाराजगी
जताते
सुने
जा
रहे
हैं।
विधायक
कहते
हैं
कि
अवधेश
सिंह
से
थप्पड़
लगवा
दिया।
धन्यवाद
है
आपका…। 


विज्ञापन

Trending
Videos


विज्ञापन


विज्ञापन