बुझा घर का चिराग: पानी में पड़ी रॉड हटाने गए युवक को लगा करंट, बाथरूम में गिरा, हुई दर्दनाक मौत

बुझा घर का चिराग: पानी में पड़ी रॉड हटाने गए युवक को लगा करंट, बाथरूम में गिरा, हुई दर्दनाक मौत
गोरई क्षेत्र के अंतर्गत 26 मार्च की दोपहर करीब दो बजे गांव तरा में होली के रंग में भंग पड़ गया। बाथरूम में पानी गर्म करने वाली रॉड के करंट से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।