Indore News: छात्रों के गुट भिड़े, हथियारों से हमला, एक गंभीर, चार पर केस दर्ज

Indore News: छात्रों के गुट भिड़े, हथियारों से हमला, एक गंभीर, चार पर केस दर्ज
Indore News: छात्रों के गुट भिड़े, हथियारों से हमला, एक गंभीर, चार पर केस दर्ज

अभाविप
ने
ज्ञापन
सौंपा।


फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर

विस्तार

इंदौर
के
प्रेस्टिज
कॉलेज
में
छात्रों
के
दो
गुट
में
हुई
मारपीट
में
एक
छात्र
गंभीर
हो
गया
है।
घटना
कालेज
के
वार्षिक
उत्सव
के
दौरान
हुई।
घटना
के
बाद
सभी
कार्य़क्रम
भी
स्थगित
कर
दिए
गए
हैं।
बताया
जा
रहा
है
कि
कई
छात्र
घायल
हुए
हैं।
घटना
शुक्रवार
देर
रात
की
है। 

बताया
जा
रहा
है
कि
मारपीट
के
दौरान
मुख्य
आरोपी
आदित्य
चौधरी
उसके
दोस्त
नीलेश
और
ऋतिक
चौधरी
ने
अपने
साथियों
के
साथ
धारदार
हथियारों
से
आदित्य
सिंह
और
उसके
दोस्तों
पर
हमला
कर
दिया।
इस
मारपीट
में
आदित्य
सिंह
की
आंख
में
चोट
आई
है
और
उसके
दोस्त
छवि
यादव
को
सिर
पर
गंभीर
चोट
आई
है। 


अभाविप
के
कार्यकर्ता
को
भी
पीटा

इस
मारपीट
में
अखिल
भारतीय
विद्यार्थी
परिषद
के
महानगर
सह
मंत्री
आमन
शर्मा
को
भी
आरोपियों
ने
पीटा
है।
विवाद
के
बाद
शनिवार
दोपहर
अभाविप
ने
ज्ञापन
दिया।
बड़ी
संख्या
में
कार्यकर्ता
कॉलेज
पहुंचे
और
प्रदर्शन
किया।
खजराना
टीआई
सुजीत
श्रीवास्तव
ने
बताया
कि
छात्रों
के
बीच
मारपीट
मामले
में
4
लोगों
के
खिलाफ
केस
दर्ज
किया
है।
मामले
में
जांच
की
जा
रही
है।
जैसे-जैसे
अन्य
की
पहचान
होगी।
आरोपियों
की
संख्या
बढ़
जाएगी।