पापा, मम्मी, दीदी… आईएम सॉरी: बहुत तनाव में हूं, अब जी नहीं सकता, कहकर लगाई सातवीं मंजिल से छलांग, मौत March 26, 2024 by cntrks पिता की बीमारी और खुद सर्वाइकल से तनाव में चल रहे हाथर शहर के छात्र ने 26 मार्च को आगरा के संजय प्लेस स्थित एलआईसी की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।