Shahdol News: शहडोल में कलारी कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल
के
खैरहा
थाना
क्षेत्र
के
अर्झुला
कालोनी
में
एक
कलारी
कर्मचारी
ने घर
का
दरवाजा
बंद
कर
फंदा
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली।
घटना
की
जानकारी
लगते
ही
पुलिस
मौके
पर
पहुंची।
थाना
प्रभारी
ने
बंद
दरवाजे
को
तुड़वाकर
शव
को
अपने
कब्जे
में
लेते
हुए
पीएम
की
कार्रवाई
के
लिए
अस्पताल
भिजवाया
है।
कर्मचारी
दामिनी
माइंस
में
कार्यरत
था।

जानकारी
के
अनुसार
खैरहा
थाना
क्षेत्र
के
दामिनी
माइंस
में
कार्यरत
कलारी
कर्मचारी
राकेश
यादव
पिता
उमाकांत
यादव
(30)
का
फंदे
में
लटकता
हुआ
शव
उसके
घर
में
मिला
है।
घटना
के
समय
पत्नी
और
बच्चे
पड़ोस
में
रिश्तेदार
के
घर
गए
हुए
थे।
पत्नी
जब
घर
लौटी
तो
घर
का
दरवाजा
अंदर
से
बंद
मिला,
इसके
बाद
पत्नी
ने
राकेश
को
आवाज
दी,
लेकिन
दरवाजा
नहीं
खुला।

राकेश
की
पत्नी
को
कुछ
संदेह
हुआ
और
उसने
आस
पड़ोस
के
लोगों
को
बुलवाकर
कमरे
के
रोशनदान
से
अंदर
दिखवाया
तो
राकेश
फंदे
पर
लटका
हुआ
था।
इसके
बाद
पत्नी
मौके
पर
ही
बेहोश
हो
गई,
घटना
की
जानकारी
स्थानीय
लोगों
ने
पुलिस
को
दी
है।
जानकारी
लगते
ही
थाना
प्रभारी
दिलीप
सिंह
पुलिस
टीम
के
साथ
मौके
पर
पहुंच
पड़ताल
कर
रहे
हैं।

थाना
प्रभारी
ने
बताया
कि
मौके
पर
पहुंच
कर
देखा
गया
तो
दरवाजा
अंदर
से
बंद
था।
फंदे
में
रकेश
का
शव
लटका
हुआ
था।
स्थानीय
लोगों
की
मदद
से
दरवाजे
को
तुड़वाया
गया
है।
पंचनामा
कार्रवाई
कर
शव
को
पुलिस
ने
अपने
कब्जे
में
ले
लिया
है।
पोस्टमार्टम
के
लिए
शव
को
अस्पताल
भिजवाया
गया
है।
पुलिस
ने
परिजनों
के
बयान
दर्ज
किए
हैं,
जिसमें
यह
बात
सामने
आई
है
कि
राकेश
को
अनुकंपा
नियुक्ति
मिली
थी।
उसका
एक
वर्ष
का
एक
पुत्र
है।
अभी
कुछ
साल
पहले
ही
राकेश
ने
नौकरी
ज्वॉइन
की
थी।

खैरहा
थाना
प्रभारी
दिलीप
सिंह
ने
बताया
कि
कलारी
कर्मचारी
ने
फंदा
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली
है।
मामले
पर
मर्ग
कायम
कर
जांच
की
जा
रही
है।
घटना
का
कारण
अभी
स्पष्ट
नहीं
है।
पीएम
रिपोर्ट
आने
के
बाद
आगे
की
कार्रवाई
की
जाएगी
अभी
परिजनों
के
बयान
दर्ज
किए
गए
हैं।