शहडोल
जिले
के
जैतपुर
थाना
क्षेत्र
के
चकौड़िया
गांव
में
शुक्रवार
की
दोपहर
सड़क
हदसे
में
दो
मजदूरों
की
मौत
हो
गई।
सीमेंट
लोडकर
मेटाडोर
वाहन
खामीडोल
जा
रहा
था।
तभी
रास्ते
में
अनियंत्रित
होकर
सड़क
किनारे
पलट
गया।
हादसे
में
दो
मजदूरों
की
दबाने
से
मौत
हो
गई
है।
चालक
सहित
तीन
लोग
इस
घटना
में
घायल
हुए
हैं।
घटना
की
जानकारी
लगते
ही
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
पड़ताल
शुरू
की।
विज्ञापन
Trending
Videos
ने
बताया
कि
वाहन
में
सीमेंट
लोड
थी।
यह
सीमेंट
जैतपुर
के
एक
गोदाम
से
लोड
कर
खामीडोल
एक
दुकान
में
पहुंचाने
वाहन
जा
रहा
था।
वाहन
चालक
सहित
वाहन
में
कुल
पांच
लोग
सवार
थे।
तभी
वाहन
अनियंत्रित
हो
गया
और
चकौड़िया
गांव
के
पास
सड़क
किनारे
पलट
गया।
विज्ञापन
वाहन
में
बैठे
दो
मजदूर
उसके
नीचे
दब
गए
और
दोनों
की
मौके
पर
मौत
हो
गई।
वहीं,
वाहन
चालक
एवं
दो
अन्य
मजदूर
इस
घटना
में
गंभीर
घायल
हुए
हैं।
घटना
देखकर
स्थानीय
लोगों
ने
मामले
की
जानकारी
जैतपुर
पुलिस
को
दी।
जानकारी
मिलते
ही
थाना
प्रभारी
अपनी
टीम
के
साथ
मौके
पर
पहुंचे
और
घायलों
को
उपचार
के
लिए
स्थानीय
लोगों
की
मदद
से
अस्पताल
भिजवाया
है।
वहीं,
दबे
हुए
दोनों
शवों
को
पुलिस
ने
बाहर
निकलवाया।
थाना
प्रभारी
रामकुमार
गायकवाड
से
जब
इस
संबंध
में
बात
की
गई
तो
उन्होंने
बताया
कि
मेटाडोर
में
सीमेंट
लोड
थी।
वाहन
अनियंत्रित
होकर
पलट
गया।
इस
घटना
में
दो
मजदूरों
की
मौत
हुई
है।
वाहन
चालक
सहित
तीन
लोग
इस
घटना
में
घायल
हुए
हैं।
मृतकों
की
पहचान
अभी
नहीं
हो
सकी
है।