MP: 16 साल के लड़के की दरिंदगी, मौत से लड़ रही मासूम, प्राइवेट पार्ट जख्मी; स्टूल पास कराने पेट काटकर बनाई जगह

मध्य
प्रदेश
के
शिवपुरी
जिले
में
दुष्कर्म
का
शिकार
हुई
पांच
साल
की
मासूम
जिंदगी
और
मौत
के
बीच
झूल
रही
है।
गंभीर
हालत
में
बच्ची
को
शिवपुरी
से
ग्वालियर
रेफर
कर
दिया
गया
था।
जहां,
ऑपरेशन
के
बाद
भी
उसकी
हालत
में
सुधार
नहीं
हुआ
है।
दुष्कर्म
के
कारण
बच्ची
के
प्राइवेट
पार्ट
बुरी
तरह
जख्मी
हो
गए
थे।
डॉक्टरों
ने
ऑपरेशन
कर
स्टूल
पास
करने
के
लिए
पेट
पर
अलग
से
जगह
बनाई
है।
डॉक्टर
बच्ची
को
बचाने
के
लिए
हर
संभव
प्रयास
कर
रहे
हैं।
बच्ची
के
साथ
दरिंदगी
की
यह
घटना
इसलिए
भी
हैरान
करने
वाली
है
क्योंकि
उसके
साथ
ऐसा
करने
वाला
आरोपी
भी
नाबालिग
है।
उसकी
उम्र
16
साल
बताई
जा
रही
है।
  


विज्ञापन

Trending
Videos

जानकारी
के
अनुसार,
शिवपुरी
जिले
के
दिनारा
में
चार
दिन
पहले
पांच
साल
की
बच्ची
के
साथ
16
साल
के
नाबालिग
ने
दुष्कर्म
किया।
इससे
बच्ची
की
हालत
बिगड़
गई।
गंभीर
हालत
में
उसे
शिवपुरी
जिला
असपताल
में
भर्ती
कराया
गया,
जहां
से
गंभीर
हालत
में
बच्ची
को
ग्वालियर
के
केआरएच
अस्पताल
के
गायनिक
विभाग
में
भर्ती
कराया
गया।
पीडियाट्रिक
सर्जन
और
गायनिक
के
डॉक्टरों
की
टीम
ने
बच्ची
का
ऑपरेशन
कर
उसकी
जान
बचा
ली,
लेकिन
उसकी
हालात
अभी
भी
गंभीर
बनी
हुई
है।
बच्ची
का
प्राइवेट
पार्ट
और
और
मल
द्वार
बुरी
तरह
से
क्षतिग्रस्त
है।
यूरीन
के
लिए
उसे
कैथेटर
डाला
गया
है।
मल
द्वार
के
ठीक
होने
तक
उसके
पेट
पर
मल
द्वार
बनाया
गया
है।
 


विज्ञापन


विज्ञापन


स्टूल
पास
करने
के
लिए
पेट
पर
बनाई
जगह

पीडियाट्रिक
सर्जन
डॉ.
विनय
माथुर,
एसआर
डॉ.
चित्रांगद
के
साथ-साथ
स्त्री
रोग
विभाग
के
विशेषज्ञों
की
टीम
बच्ची
का
इलाज
कर
रही
है।
डॉक्टरों
ने
बताया
कि
दुष्कर्म
के
कारण
बच्ची
का
प्राइवेट
पार्ट
और
मल
द्वार
बुरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हो
गया
था।
उसके
प्राइवेट
पार्ट
पर
काफी
चोट
थी।
उसके
मल
द्वार
को
ठीक
करने
के
लिए
टांके
लगाए
गए।
साथ
ही
जब
तक
वह
पूरी
तरह
ठीक
नहीं
होता
है,
तब
तक
के
लिए
पेट
पर
मल
द्वार
का
रास्ता
बनाया
है।
बच्ची
के
ऑपरेशन
में
करीब
2
घंटे
से
अधिक
का
समय
लगा
है।
डॉक्टर
की
टीम
उस
पर
लगातार
नजर
बनाए
हुए
है। 


ज्योतिरादित्य
सिंधिया
ने
दिलाया
न्याय
का
भरोसा

पांच
वर्षीय
मासूम
से
दुष्कर्म
के
मामले
में
केंद्रीय
मंत्री
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
ने
शिवपुरी
एसपी
को
कड़ी
कार्रवाई
के
निर्देश
दिए
हैं।
केंद्रीय
मंत्री
ने
एक
दिन
पहले
ही
पीड़ित
परिवार
से
फोन
पर
बातचीत
की
थी।
सिंधिया
ने
परिवारवालों
को
संकट
की
इस
घड़ी
में
हरसंभव
मदद
का
भरोसा
दिया
था।
जघन्य
अपराध
की
भर्त्सना
करते
हुए
उन्होंने
कहा
था
कि
‘ऐसे
लोग
समाज
के
लिए
घातक
हैं,
उनके
खिलाफ
कठोरतम
कार्रवाई
होनी
चाहिए।
उन्होंने
शिवपुरी
प्रशासन
और
पुलिस
अधीक्षक
से
संपर्क
कर
आरोपी
पर
त्वरित
और
सख्त
कार्रवाई
के
निर्देश
दिए
हैं।