MP News: भोपाल में ‘आप’ के कार्यालय पर मकान मालिक ने लगाया ताला, 50 हजार रुपये किराया नहीं देने का आरोप


मध्य
प्रदेश
आम
आदमी
पार्टी
की
अध्यक्ष
रानी
अग्रवाल
और
भोपाल
जिला
अध्यक्ष
सीपी
सिंह
दोनों
ने
इस
घटना
से
अनभिज्ञता
जताई
है।
रानी
अग्रवाल
ने
मीडिया
से
कहा
कि
उन्हें
प्रदेश
कार्यालय
में
ताला
लगाए
जाने
की
कोई
जानकारी
नहीं
है
और
वह
भोपाल
के
पदाधिकारियों
से
इस
बारे
में
पूछताछ
करेगी।
वहीं,
सीपी
सिंह
चौहान
ने
भी
इस
घटना
से
अनजान
होने
की
बात
की।
उन्होंने
बताया
कि
उनका
जिला
कार्यालय
नरेला
शंकरी
में
स्थित
है
और
उन्हें
प्रदेश
कार्यालय
के
मामले
की
कोई
जानकारी
नहीं
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

दिल्ली
विधानसभा
चुनाव
में
आम
आदमी
पार्टी
की
हार
के
बाद
पार्टी
के
भीतर
मतभेद
और
आंतरिक
संघर्ष
की
स्थिति
बन
गई
है।
मध्य
प्रदेश
में
भी
पार्टी
अपनी
स्थिति
मजबूत
करने
की
कोशिशों
में
जुटी
थी,
लेकिन
अब
तक
उसे
कोई
बड़ी
सफलता
नहीं
मिल
पाई
है।
इस
घटनाक्रम
ने
पार्टी
के
लिए
एक
और
मुश्किल
खड़ी
कर
दी
है,
जिससे
पार्टी
के
लिए
अपनी
छवि
और
संगठनात्मक
मजबूती
बनाए
रखना
चुनौतीपूर्ण
हो
सकता
है।
मध्य
प्रदेश
में
हाल
ही
में
हुए
निकाय
चुनावों
में
आम
आदमी
पार्टी
ने
कुछ
सीटें
जीती
थीं,
जिनमें
एक
मेयर
पद
भी
शामिल
था।
हालांकि,
विधानसभा
चुनावों
में
पार्टी
की
स्थिति
ज्यादा
मजबूत
नहीं
रही।


विज्ञापन


विज्ञापन