
सीधी
जिले
के
बहरी
थाना
क्षेत्र
के
ग्राम
कोचिंला
में
शुक्रवार
की
शाम
एक
हादसा
हो
गया।
तेज
रफ्तार
ऑटो
ने
बाइक
को
टक्कर
मार
दी।
हादसे
में
बाइक
सवार
तीन
लोग-
अजय
सिंह,
अतुल
सिंह
और
काजल
सिंह
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार,
यह
घटना
शाम
5
बजे
की
है
जब
बाइक
वार
तीनों
लोग
सीधी
की
ओर
जा
रहे
थे।
उसी
समय,
एक
तेज
रफ्तार
ऑटो
चालक
ने
लापरवाही
से
वाहन
चलाते
हुए
उन्हें
बीच
सड़क
पर
टक्कर
मार
दी।
हादसे
के
बाद
वहां
मौजूद
स्थानीय
लोगों
ने
तुरंत
108
एंबुलेंस
को
सूचना
दी।
इसके
बाद
सभी
घायलों
को
इलाज
के
लिए
सीधी
जिला
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया।
विज्ञापन
अस्पताल
चौकी
में
तैनात
पुलिसकर्मी
सुरेंद्र
ने
बताया
कि
मामले
में
केस
दर्ज
कर
लिया
गया
है।
स्थानीय
लोगों
का
कहना
है
कि
इस
क्षेत्र
में
तेज
रफ्तार
वाहनों
का
आना-जाना
आम
बात
है,
जिससे
आए
दिन
दुर्घटनाएं
होती
रहती
हैं।
लोगों
ने
प्रशासन
से
मांग
की
है
कि
जल्द
से
जल्द
इस
मार्ग
पर
सख्त
ट्रैफिक
नियम
लागू
किए
जाएं,
ताकि
ऐसी
घटनाओं
पर
रोक
लगाई
जा
सके।
पुलिस
ने
आश्वासन
दिया
है
कि
जल्द
ही
आरोपी
ऑटो
चालक
की
पहचान
कर
उसके
खिलाफ
कड़ी
कार्रवाई
की
जाएगी।
इस
घटना
के
बाद
गांव
में
दहशत
का
माहौल
है
और
घायलों
के
परिजनों
का
रो-रोकर
बुरा
हाल
है।
सीधी
मे
सडक
हादसा