UP: शारदा रोड से चाकू, घंटाघर से ड्रम…खैरनगर से नशीली गोली; मुस्कान ने 2KM के दायरे से खरीदा था मौत का सामान

UP:                                    शारदा रोड से चाकू, घंटाघर से ड्रम…खैरनगर से नशीली गोली; मुस्कान ने 2KM के दायरे से खरीदा था मौत का सामान
मेरठ
के
सौरभ
हत्याकांड
के
बारे
में
जिस
किसी
ने
भी
सुना
वह
दंग
रह
गया।
अब
जांच
में
सामने
आया
है
कि
हत्यारोपियों
ने
सौरभ
को
मारने
के
लिए
जिन
चीजों
का
इस्तेमाल
किया
वह
उन्हें
1.5
से
2
किलोमीटर
के
दायरे
में
ही
मिल
गईं। पुलिस
का
मानना
है
कि
मुस्कान
ने
गूगल
पर
सर्च
करके
नींद
का
इंजेक्शन
डॉक्टर
के
पर्चे
पर
लिखकर
बाजार
से
ले
लिया।
ऐसा
भी
संभव
है।
इसके
अलावा
खैरनगर
में
मेडिकल
स्टोर
संचालक,
घंटाघर
से
जहां
से
ड्रम
खरीदा
उनके
भी
बयान
पुलिस
दर्ज
कर
लिए
हैं।
पुलिस
वहां
की
सीसीटीवी
फुटेज
लेने
की
भी
बात
कह
रही
है।

बाजार
से
खरीदे
दो
मुर्गा
काटने
वाले
चाकू

मुस्कान
ने
मुर्गा
काटने
वाले
दो
चाकू
शारदा
रोड
से
लिए।
वहां
भी
पुलिस
बयान
दर्ज
कर
लिए
हैं।
इसके
अलावा
खैरनगर
से
नींद
की
गोली
और
इंजेक्शन
बेचने
वाले
दवा
विक्रेता
भी
बयान
दर्ज
कर
लिए
हैं।
ड्रम
घंटाघर
से
लिया
था,
पुलिस
की
कोशिश
है
वहां
के
बयान
लेने
के
साथ-साथ
सीसीटीवी
फुटेज
भी
मिल
जाए
ताकि
साक्ष्य
मजबूत
हो
जाए। 

पोस्टमार्टम
करने
वाले
डॉक्टर,
चीफ
फार्मासिस्ट
खुद
हैरत
में 

फिल्मों
के
पोस्टर
और
सोशल
मीडिया
पर
अक्सर
ऐसे
फोटो
शेयर
किए
जाते
हैं,
जिनमें
एक
दिल
बनाकर
उसमें
तीर
घुसा
होता
है
और
उससे
खून
रिस
रहा
होता
है।
ठीक
ऐसा
ही
सौरभ
के
दिल
का
हाल
था।
चाकू
के
तीन
वार
उसके
दिल
पर
किए
गए।
इससे
दिल
क्षतिग्रस्त
था।
सौरभ
का
जिस
बेरहमी
से
कत्ल
किया
गया,
उसे
देखकर
पोस्टमार्टम
करने
वाले
डॉक्टर,
चीफ
फार्मासिस्ट
और
अन्य
स्टाफ
भी
हैरत
में
हैं।
दो
दिन
हो
गए,
मगर
उनके
जहन
में
अब
भी
सौरभ
का
शव
घूम
रहा
है।

पढ़ें- UP: बिल्ली,
बीयर
की
बोतलें…
पेंटिंग्स
और
सोशल
मीडिया
पर
ऐसे
स्टटेस;
साहिल
शुक्ला
का
कमरा
उगलेगा
हर
राज!


धड़
से
अलग
थी
गर्दन,
कलाइयों
से
दोनों
हाथ

पोस्टमार्टम
करने
वाली
चिकित्सीय
टीम
ने
बताया
कि
एक
साल
में
मेडिकल
कॉलेज
की
मॉर्चरी
में
1500
से
1800
पोस्टमार्टम
होते
हैं,
जिनमें
से
700
से
800
पोस्टमार्टम
में
वे
लोग
शामिल
रहते
हैं।
सौरभ
के
शव
के
बारे
में
उन्होंने
बताया
कि
यह
अपने
तरह
का
अजीब
शव
था,
जो
पोस्टमार्टम
के
लिए
लाया
गया
था।
शुरू
में
तो
लगा
सामान्य
शव
होगा,
मगर
ऐसा
नहीं
था।
शव
देखकर
चौकना
लाजिमी
था,
क्योंकि
गर्दन
धड़
से
अलग
कटी
थी।
कलाइयों
से
दोनों
हाथ
कटे
थे।
बाकी
धड़
अलग
था।

दिल
के
अंदर
तक
थे
चाकू
के
वार

उन्होंने
बताया
कि
शरीर
को
छोटा
करने
के
लिए
पैर
पीछे
की
तरफ
मोड़े
गए
थे,
जो
इतने
सख्त
हो
गए
थे
कि
उन्हें
सीधा
नहीं
किया
गया।
ऐसा
प्रतीत
हो
रहा
था
कि
दिल
पर
वार
बहुत
जोर
लगाकर
किए
गए
हैं,
क्योंकि
चाकू
के
वार
दिल
के
अंदर
तक
थे।
करीब
डेढ़
घंटे
तक
पोस्टमार्टम
चला।
इसके
बाद
शव
परिजनों
के
सुपुर्द
कर
दिया
गया। 


संबंधित
वीडियो-