Dewas News: ईदगाह जामा मस्जिद में अदा हुई ईद की नमाज, एक-दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

Dewas News: ईदगाह जामा मस्जिद में अदा हुई ईद की नमाज, एक-दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

देवास
जिले
में
इदुल
फितर
पर
सोमवार
को
सुबह
मस्जिदों
में
उत्साह
के
साथ
नमाज
अदा
की
गई।
देवास
की
ईदगाह
जामा
मस्जिद
पर
सुबह
नमाज
अदा
करने
के
बाद
समाज
के
लोगों
ने
एक
दूसरे
को
गले
लगकर
मुबारकबाद
दी।
पर्व
को
लेकर
मुस्लिम
समाज
के
लोगों
में
उत्साह
का
माहौल
है।
सुबह
से
शहर
के
मुस्लिम
बहुल
क्षेत्रों
में
चहल-पहल
देखने
को
मिली।
मुस्लिम
परिवार
के
लोगों
ने
नमाज
के
बाद
अमन
चैन

शांति
की
दुआएं
मांगी

आपस
में
गले
मिलकर
एक-दूसरे
को
ईद
की
मुबारकबाद
दी
गई।


विज्ञापन

Trending
Videos

देवास शहर और जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया है ईद का पर्व


विज्ञापन


विज्ञापन

पर्व
को
लेकर
आज
दिनभर
मुबारकबाद
देने
का
सिलसिला
जारी
रहेगा।
ईद
को
लेकर
शहर
में
पुलिस
भी
विभिन्न
चौराहे
पर
तैनात
रही।
सुरक्षा
को
लेकर
भी
पुलिस
द्वारा
पुख्ता
इंतजाम
किए
गए
है
संवेदनशिल
क्षेत्रों
में
पुलिस
द्वारा
नजर
रखी
जा
रही
है।
मंगलवार
शाम
को
चांद
दिखते
ही
मुबारकबाद
का
दौर
शुरु
हो
गया
था
ईद
को
लेकर
शहर
का
बाजार
भी
सजधज
कर
तैयार
है।
मुस्लिम
समाज
के
महिला-पुरुष
देर
रात
तक
बाजार
में
विभिन्न
प्रकार
की
सामग्री
खरीदते
हुए
नजर
आए।

देवास शहर और जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया है ईद का पर्व


एक
दूसरे
को
गले
लगा
कर
दी
ईद
की
बधाई

देवास
जिले
में
ईद
का
पर्व
बड़ा
हर्षोउल्लास
उसके
साथ
मनाया
गया
जहां
शाही
ईदगाह
मस्जिद
पर
नमाज
अदा
की
गई
राहुल
नमाज
के
बाद
एक
दूसरे
को
गले
लगा
कर
ईद
की
बधाई
दी
इस
दौरान
बड़ी
संख्या
में
मुस्लिम
समाज
के
लोग
मौजूद
रहे
जहां
उन्होंने
ईद
के
पर्व
पर
शहर
वासियों
को
ईद
की
बधाई
दी।