MP News: बरौनी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, सवा घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को किया रवाना

नर्मदापुरम-अहमदाबाद
से
चलकर
बरौनी
जाने
वाली
19483
बरौनी
एक्सप्रेस
के
पीछे
वाले
कोच
में
नर्मदापुरम
के
सिवनी
मालवा
तहसील
के
ग्राम
खुटवासा
स्टेशन
के
पास
आग
लग
गई।  
बताया
जा
रहा
है
कि
घटना
शाम
4
बजे
खुटवासा
रेलवे
स्टेशन
के
पास
की
है।
अहमदाबाद
से
चलकर
बरौनी
जाने
वाली
ये
ट्रेन
दोपहर
करीब
2
बजे
खंडवा
से
इटारसी
की
ओर
रवाना
हुई
थी।
धरमकुंडी
स्टेशन
निकलने
के
बाद
गार्ड
ने
धुआं
देखा।
सूचना
देकर
तत्काल
ट्रेन
रुकवाई
गई।
आग
की
सूचना
से
यात्रियों
में
हड़कंप
मच
गया।
ट्रेन
के
रुकते
ही
यात्री
नीचे
उतर
गए।
जांच
के
पता
चला
कि
ट्रेन
की
सबसे
पीछे
वाली
बोगी
लगेज
और
जनरेटर
वाले
हिस्से
में
आग
लग
गई
थी।
यात्रियों
की
सुरक्षा
के
हिसाब
से
इस
डिब्बे
को
ट्रेन
से
काटकर
रेल
कर्मचारियों
ने
अलग
कर
दिया। 
करीब
सवा
घंटे
तक
रेलवे
कर्मचारियों
ने
ट्रेन
की
आग
बुझाने
का
प्रयास
किया।
बाद
में
आग
वाले
कोच
को
ट्रेन
से
अलग
कर
ट्रेन
को
रवाना
कर
दिया
गया।
हालांकि
कोच
में
आग
अब
भी
पूरी
तरह
से
नहीं
बुझी
है।