UP: 175 किलो गांजा पकड़ा…’पुष्पा’ स्टाइल में ओडिशा से टैंकर में लाए, एक करोड़ रुपये कीमत; 3 तस्कर दबोचे 5 months ago by cntrks आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गैंग का लीडर नरेंद्र उर्फ छोटू निवासी लोहा अवैरनी थाना बल्देव, मथुरा है। नरेंद्र का परिचित अंगुल ओडिशा में रहता है। वह गांजे की खेप भेजता था।