Sagar News: ट्रक–ट्रैक्टर के बीच फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक, हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों की गई जान

Sagar News: ट्रक–ट्रैक्टर के बीच फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक, हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों की गई जान

सागर-दमोह
सड़क
मार्ग
पर
सानोधा
थाना
क्षेत्र
के
ग्राम
परसोरिया
में
एक
दर्दनाक
सड़क
हादसा
हुआ,
जिसमें
ट्रक,
ट्रैक्टर
और
मोटरसाइकिल
की
टक्कर
में
बाइक
सवार
पुरुष
और
महिला
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
यह
दुर्घटना
तब
हुई
जब
तेज
रफ्तार
ट्रक,
ट्रैक्टर
को
ओवरटेक
कर
रहा
था
और
सामने
से

रही
बाइक
उसकी
चपेट
में

गई।


विज्ञापन

Trending
Videos

ये
भी
पढ़ें- शादीशुदा
स्त्री
से
दुराचार
कर
ऐंठे
15
लाख

जेवरात,
एक
महिला
सहित
चार
के
खिलाफ
प्रकरण
दर्ज


विज्ञापन


विज्ञापन

सानोधा
थाना
प्रभारी
भरत
सिंह
ठाकुर
के
अनुसार,
सोमवार
दोपहर
एक
भूसा
भरी
ट्रैक्टर-ट्राली
दमोह
की
ओर
से
सागर
की
ओर
जा
रही
थी।
उसी
दिशा
में
ट्रैक्टर
के
पीछे
सीमेंट
से
भरा
ट्रक
(क्र.
सीजी
04
पीडब्ल्यू
9815)
भी
चल
रहा
था।
जब
परसोरिया
के
पास
एक
पेट्रोल
पंप
के
नजदीक
ट्रक
ने
तेज
रफ्तार
में
ट्रैक्टर
को
ओवरटेक
करने
की
कोशिश
की,
तभी
सागर
से
गढ़ाकोटा
की
ओर
जा
रही
एक
मोटरसाइकिल
(क्र.
एमपी
15
एम
0138)
सामने

गई।
तेज
गति
और
अचानक
सामने
आई
बाइक
के
कारण
ट्रक,
ट्रैक्टर
और
मोटरसाइकिल
के
बीच
जोरदार
टक्कर
हो
गई।
बाइक
सीधा
ट्रैक्टर
से
टकरा
गई
और
उसके
नीचे
फंस
गई,
जिससे
बाइक
सवार
उमाशंकर
शर्मा
(निवासी
ग्राम
सुमरई,
बंडा)
और
एक
महिला
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
टक्कर
इतनी
भीषण
थी
कि
ट्रक
और
ट्रैक्टर
भी
आपस
में
भिड़
गए
और
सड़क
से
नीचे
उतर
गए।

ये
भी
पढ़ें- नाबालिग
छात्रा
से
पांच
लड़कों
ने
किया
गंदा
काम,
परिजनों
ने
कहा-
भय
के
कारण
बच्ची
कुछ
नहीं
बोली

घटना
की
सूचना
मिलते
ही
थाना
प्रभारी
भरत
ठाकुर
अपनी
टीम
के
साथ
घटनास्थल
पर
पहुंचे।
पुलिस
ने
तुरंत
कार्रवाई
करते
हुए
दोनों
मृतकों
को
एंबुलेंस
से
पोस्टमार्टम
के
लिए
जिला
अस्पताल
भेज
दिया।
हादसे
के
बाद
मौके
पर
मौजूद
लोगों
ने
भी
पुलिस
को
सूचना
दी
और
सहायता
करने
की
कोशिश
की।
पुलिस
ने
ट्रक
और
ट्रैक्टर
को
जब्त
कर
लिया
है
और
इस
मामले
में
मर्ग
कायम
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।
प्रथम
दृष्टया
दुर्घटना
का
कारण
तेज
रफ्तार
और
ओवरटेक
करने
की
लापरवाही
माना
जा
रहा
है।
फिलहाल
पुलिस
मामले
की
विस्तृत
जांच
कर
रही
है
और
आवश्यक
कानूनी
कार्रवाई
की
जा
रही
है।

 

सड़क हादसा