MP News: ‘सदाकाल गुजरात’ कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल बोले- गुजराती संस्कृति में समरसता का अद्भुत भाव


राज्यपाल
मंगुभाई
पटेल
ने
गुजराती
में
कहा
कि
गुजराती
संस्कृति
में
समरसता
का
अद्भुत
भाव
है।
गुजरातियों
में
मेलजोल
और
आपसी
भाईचारे
का
व्यवहार
होता
है। राज्यपाल
रवींद्र
भवन
में
अखिल
भारतीय
गुजराती
समाज
के
कार्यक्रम
‘सदाकाल
गुजरात’
को
संबोधित
कर
रहे
थे।
इस
अवसर
पर
गुजरात
के
मुख्यमंत्री
भूपेंद्र
भाई
पटेल
और
गृह
राज्यमंत्री
हर्ष
संघवी
भी
मौजूद
थे।
राज्यपाल
मंगुभाई
पटेल
ने
कहा
कि
“जहां
बसे
गुजराती,
वहां
बसे
सदाकाल
गुजरात”
कहावत
को
गुजरातियों
ने
हमेशा
चरितार्थ
किया
है।
मध्य
प्रदेश
की
संस्कृति
में
भी
गुजराती
समाज
रच,
बस
गया
है।
गुजराती
समाज
का
मध्य
प्रदेश
के
विकास
में
विशेष
योगदान
है।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
नेतृत्व
में
विकसित
भारत
को
बनाने
में
मध्य
प्रदेश
की
जनता
के
साथ
गुजराती
समाज
लगातार
सहयोग
और
सहभागिता
कर
रहा
है।
राज्यपाल
ने
केंद्र
और
राज्य
सरकार
के
सामाजिक
सहभागिता
पर
आधारित
कार्यक्रमों
को
सफल
बनाने
में
अखिल
भारतीय
गुजराती
समाज
संस्था
के
सहयोग
और
सक्रियता
की
सराहना
की।


विज्ञापन

Trending
Videos

यह
भी
पढ़े Bhopal: भोपाल
की
उड़िया
बस्ती
में
लगी
आग,
2
घंटे
देर
से
पहुंची
दमकल,मंत्री
सारंग
ने
निगम
कमिश्नर
को
लगाई
फटकार


विज्ञापन


विज्ञापन


गुजरात
देश
का
ग्रोथ
इंजन:
भूपेंद्र
पटेल

गुजरात
के
मुख्यमंत्री
भूपेंद्र
भाई
पटेल
ने
गुजराती
में
कहा
कि
गुजराती
संस्कृति
गर्व
का
प्रतीक
है।
आजादी
के
आंदोलन
में
देश
को
गुजरात
ने
ही
महात्मा
गांधी
और
सरदार
वल्लभ
भाई
पटेल
के
रूप
में
मजबूत
नेतृत्व
दिया
है।
अब
प्रधानमंत्री
मोदी
के
नेतृत्व
में
भारत
विकसित
और
विश्व
गुरु
बनने
की
ओर
अग्रसर
है।
उन्होंने
गुजरात
राज्य
की
भौगोलिक
चुनौतियों
को
अवसरों
में
बदल
कर
गुजरात
को
देश
का
ग्रोथ
इंजन
बनाने
वाले
प्रधानमंत्री
मोदी
की
कार्यकुशलता,
नेतृत्व,
दृढ़
संकल्प
और
इच्छाशक्ति
की
सराहना
की।
मुख्यमंत्री
पटेल
ने
मध्य
प्रदेश
के
गुजराती
समाज
को
प्रदेश
के
विकास
में
हमेशा
योगदान
देने
और
‘एक
भारत-श्रेष्ठ
भारत’
निर्माण
में
बढ़-चढ़कर
भाग
लेने
का
आव्हान
किया।
सीएम
पटेल
के
संबोधन
के
दौरान
लाइट
गुल
हो
गई।
हालांकि,
कुछ
देर
में
बिजली

गई।
इसके
बाद
माइक
चेकर
सीएम
पटेल
ने
कहा
कि
अपने
हाथ
में
क्या
है,
ये
ऐसे
समय
में
पता
चलता
है। 

यह
भी
पढ़े MP: प्रदेश
में
संपदा-1.0
पोर्टल
1
अप्रैल
से
पूरी
तरह
होगा
बंद,
संपदा-2.0
पर
ही
होगी
संपत्तियों
की
रजिस्ट्री


गुजरात
पर
ईश्वर
की
विशेष
कृपा
:
शुक्ल

मप्र
के
उप
मुख्यमंत्री
राजेंद्र
शुक्ल
ने
कहा
कि
गुजरात
राज्य
पर
ईश्वर
की
विशेष
कृपा
और
आशीर्वाद
है।
आजादी
से
लेकर
देश
के
विकास
और
अर्थव्यवस्था
में
आज
गुजरात
का
अहम
योगदान
है।
प्रधानमंत्री
मोदी
के
नेतृत्व
में
भारत
अब
आर्थिक
महाशक्ति
बनने
की
ओर
अग्रसर
है।

यह
भी
पढ़े भोपाल: ईद
की
नमाज
के
बाद
फिलीस्तीन
के
समर्थन
में
पोस्टर,
मंत्री
बोले-
ऐसी
फिरकापरस्ती
की
मानसिकता
नहीं
चलेगी


रीति-नीति-संस्कृति
एक
जैसी:
संघवी 

गुजरात
के
गृह
राज्यमंत्री
हर्ष
संघवी
ने
गुजराती
में
कहा
कि
गुजरात
और
मध्यप्रदेश
का
इतिहास,
भूगोल
और
संस्कृति
एक
समान
है।
दोनों
राज्य
के
लोगों
का
व्यवहार,
रीति-नीति
और
संस्कृति
एक
जैसी
है।
उन्होंने
कहा
कि
मध्यप्रदेश
में
रहने
वाला
प्रत्येक
गुजराती,
गुजरात
की
संस्कृति
का
ब्रांड
एंबेसडर
है।
संघवी
ने
कहा
कि
वर्तमान
और
भावी
पीढ़ी
को
गुजरात
दर्शन
जरूर
कराए।

यह
भी
पढ़े MP: 19
धार्मिक
क्षेत्रों
की
47
शराब
दुकानें
और
बार
बंद
होंगे,
उज्जैन
काल
भैरव
मंदिर
की
दुकान
पर
भी
लगेगा
ताला


गुजराती
समाज
ने
सराहनीय
सेवा
की
:
शर्मा

प्रदेश
भाजपा
अध्यक्ष
वीडी
शर्मा
ने
कहा
कि
कोरोना
काल
में
प्रदेश
के
गुजराती
समाज
ने
पीड़ित
मानवता
की
सराहनीय
सेवा
की
है।
अनेक
अवसरों
पर
गुजराती
समाज
द्वारा
मानव
सेवा
के
उत्कृष्ट
और
अनुकरणीय
उदाहरण
मिलते
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
मध्यप्रदेश
की
अर्थव्यवस्था
की
मजबूती
में
गुजराती
समाज
की
सक्रिय
भागीदारी
कर
रहा
है।