सागर
जिले
के
गढ़ाकोटा
थाना
अंतर्गत
ग्राम
उमरा
में
एक
नाबालिग
लड़की
को
आग
लगाने
का
मामला
सामने
आया
है।
आरोपी
शराब
के
नशे
में
पीड़िता
के
पिता
को
अश्लील
गालियां
दे
रहा
था।
नाबालिग
ने
इसका
विरोध
किया
तो
उसने
उस
पर
देशी
शराब
डालकर
लाइटर
से
आग
लगा
दी।
विज्ञापन
Trending
Videos
ये
भी
पढ़ें: नाबालिग
छात्रा
से
पांच
लड़कों
ने
किया
गंदा
काम,
परिजनों
ने
कहा-
भय
के
कारण
बच्ची
कुछ
नहीं
बोली
विज्ञापन
जानकारी
के
अनुसार,
घटना
गढ़ाकोटा
थाना
क्षेत्र
से
लगभग
9
किलोमीटर
दूर
ग्राम
उमरा
में
रविवार
रात
10
बजे
की
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
आरोपी
सुनील
लोधी
ने
शराब
पीकर
एक
व्यक्ति
को
धमकाते
हुए
उसकी
सवारी
ऑटो
में
आग
लगाने
की
बात
कही।
विरोध
करने
पर
आरोपी
सुनील
उन्हें
गालियां
देने
लगा।
नाबालिग
लड़की
ने
अपने
पिता
को
गालियां
देने
से
मना
किया
तो
आरोपी
और
अधिक
क्रोधित
हो
गया।
उसने
अपने
हाथ
में
ली
हुई
देशी
शराब
की
बोतल
नाबालिग
पर
उड़ेल
दी
और
लाइटर
से
आग
लगा
दी,
जिससे
वह
झुलस
गई।
ये
भी
पढ़ें: आज
से
ओले-बारिश
और
आंधी
का
अलर्ट,
चार
दिन
तक
बदला
रहेगा
प्रदेश
का
मौसम,
जानें
कब-कैसा
रहेगा
घटना
की
जानकारी
मिलते
ही
गढ़ाकोटा
पुलिस
की
डायल
100
टीम
मौके
पर
पहुंची
और
पीड़िता
को
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
गढ़ाकोटा
ले
जाया
गया।
वहां
प्राथमिक
उपचार
के
बाद
उसे
सागर
रेफर
कर
दिया
गया।
घटना
के
बाद
पुलिस
ने
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
विभिन्न
धाराओं
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।
ग्रामीणों
के
अनुसार,
आरोपी
सुनील
लोधी
आदतन
अपराधी
है।
ये
वीडियो
भी
देखें…