Dewas News: देवास में मंदिर के पास खुल रही शराब दुकान का विरोध, बंद वाइन शॉप के सामने बैठ गईं महिलाएं

Dewas News: देवास में मंदिर के पास खुल रही शराब दुकान का विरोध, बंद वाइन शॉप के सामने बैठ गईं महिलाएं

देवास
के
एबी
रोड
पर
मंदिर
के
पास
शराब
दुकान
खुलने
का
रहवासियों
ने
सोमवार
को
जमकर
विरोध
किया।
खासकर
महिलाओं
ने
शराब
के
खिलाफ
मोर्चा
खोल
दिया।
साथ
ही
चेतावनी
भी
दी
कि
यदि
दुकान
खुलती
है
तो
चक्काजाम
किया
जाएगा।


विज्ञापन

Trending
Videos

ये
भी
पढ़ें-  फ्रेंचाइजी
देकर
8.30
करोड़
की
ठगी
करने
वाले
पति-पत्नी
गिरफ्तार,
एमपी
से
महाराष्ट्र
तक
बिछाया
जाल


विज्ञापन


विज्ञापन

जानकारी
के
अनुसार
देवास
के
बस
स्टैंड
के
पास
पुरानी
शराब
दुकान
से
आगे
नए
टेंडर
के
चलते
दुकान
खोली
जा
रही
है,
जिसको
लेकर
वहां
के
रहवासियों
ने
सोमवार
रात
को
विरोध
किया।
जहां
पर
महिला
पुरुष
बड़ी
संख्या
में
शामिल
रहे,
जिन्होंने
बताया
कि
यहां
पर
काफी
प्राचीन
मंदिर
है।
उसके
पास
में
ही
शराब
की
दुकान
खोल
दी
गई
है
और
बच्चे
भी
यहां
पर
रहते
हैं।
उन
पर
भी
गलत
असर
पड़ेगा।
इसको
लेकर
हमारी
मांग
है
कि
इसका
स्थान
परिवर्तन
किया
जाए,
नहीं
तो
रहवासियों
द्वारा
चक्काजाम
किया
जाएगा।
लोगों
के
विरोध
को
देखते
हुए
मौके
पर
पुलिस
पहुंची
और
स्थानीय
निवासियों
से
चर्चा
की।

ये
भी
पढ़ें- सहकारी
सोसायटी
के
कर्मचारी
से
32
लाख
की
लूट,
नकाबपोश
बदमाश
छीन
ले
गए
रुपयों
से
भरा
बैग


वाइन
शॉप
खुली
तो
करेंगे
चक्का
जाम

एबी
रोड
पर
खुल
रही
वाइन
शॉप
को
लेकर
अब
स्थानीय
लोगों
का
विरोधी
सामने

रहा
है,
जहां
वाइन
शॉप
खुलने
के
पहले
ही
लोग
विरोध
कर
रहे
हैं
और
वाइन
शॉप
खुलने
पर
चक्काजाम
और
धरना देने
की
बात
भी
कह
रहे
हैं।
लोगों
का
कहना
है
कि
वाइन
शॉप
खुलने
से
यहां
पर
एक्सीडेंट
होंगे,
वहीं
स्थानीय
लोगों
को
परेशानी
होगी।
इसके
चलते
वाइन
शॉप
नहीं
खोली
जाए
।यदि
वाइन
शॉप
खुलती
है
तो
विरोध
प्रदर्शन
किया
जाएगा।

अब रोड पर खुल रही वाइन शॉप को लेकर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

वाइन
शॉप
को
लेकर
स्थानीय
लोगों
ने
जताया
विरोध। 

 

अब रोड पर खुल रही वाइन शॉप को लेकर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

दुकान
के
सामने
महिलाओं
ने
विरोध
जताया। 

 

अब रोड पर खुल रही वाइन शॉप को लेकर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

शराब
दुकान
का
विरोध