
लखनऊ2
घंटे
पहले
-
कॉपी
लिंक

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
में
आज
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
और
पंजाब
किंग्स
के
बीच
मुकाबला
खेला
जाएगा।
लीग
स्टेज
का
11वां
मैच
लखनऊ
के
होम
ग्राउंड
अटल
बिहाही
वाजपेयी
स्टेडियम
में
होगा।
लखनऊ
को
पहली
जीत
का
इंतजार
है,
वहीं
पंजाब
ने
2
में
से
एक
मैच
जीता
है
और
एक
में
टीम
को
हार
मिली
है।
पिछले
साल
IPL
में
जब
दोनों
टीमें
आखिरी
बार
भिड़ीं
थीं
तो
लखनऊ
ने
20
ओवर
में
257
रन
का
स्कोर
खड़ा
किया
था।
हालांकि,
लखनऊ
में
दोनों
के
बीच
हुए
एकमात्र
मैच
को
पंजाब
ने
जीता
है।
लखनऊ
की
बैटिंग
दमदार,
राहुल
की
स्ट्राइक
रेट
चुनौती
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
टूर्नामेंट
के
पहले
मैच
में
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
20
रन
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
टीम
जीत
की
स्थिति
में
पहुंच
गई
थी,
लेकिन
कप्तान
केएल
राहुल
की
132
के
स्ट्राइक
रेट
से
बैटिंग
और
निकोलस
पूरन
की
फिनिश
नहीं
करने
पाने
की
कमजोरी
से
टीम
हार
गई।
अब
होम
ग्राउंड
पर
इन्हीं
2
बैटर्स
पर
टीम
के
ज्यादातर
रन
बनाने
की
जिम्मेदारी
रहेगी।
लखनऊ
में
क्विंटन
डी
कॉक,
दीपक
हुड्डा,
देवदत्त
पडिक्कल,
मार्कस
स्टोयनिस
और
आयुष
बडोनी
जैसे
अटैकिंग
प्लेयर्स
भी
हैं।
बॉलर्स
में
लखनऊ
से
पहले
मैच
में
नवीन
उल-हक
ने
2
विकेट
लिए
थे।
क्रुणाल
पंड्या
ही
एकमात्र
बॉलर
थे,
जिनकी
इकोनॉमी
5
से
कम
थी,
बाकी
सभी
की
पिटाई
हुई।
ऐसे
में
टीम
को
अपने
बॉलर्स
से
बेहतर
प्रदर्शन
चाहिए।

पंजाब
में
भी
अटैकिंग
बैटर्स
की
कमी
नहीं,
बॉलिंग
भी
मजबूत
पंजाब
ने
होम
ग्राउंड
पर
अपने
पहले
मुकाबले
में
दिल्ली
कैपिटल्स
को
4
विकेट
से
हराया।
लेकिन
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
के
खिलाफ
टीम
4
विकेट
से
हार
गई।
अब
टीम
फिर
से
जीत
की
पटरी
पर
लौटने
के
लिए
लखनऊ
में
उतरेगी,
जहां
टीम
का
रिकॉर्ड
अच्छा
है।
पंजाब
का
बैटिंग
लाइन-अप
भी
टॉप
क्लास
है।
कप्तान
शिखर
धवन
के
साथ
जॉनी
बेयरस्टो
ओपनिंग
करते
हैं।
उनके
बाद
सैम
करन,
जितेश
शर्मा,
लियम
लिविंगस्टन
और
प्रभसिमरन
सिंह
के
रूप
में
टीम
के
पास
अटैकिंग
बैटर्स
मौजूद
हैं।
करन
ही
टीम
के
टॉप
रन
स्कोरर
भी
हैं।
बॉलर्स
में
लेफ्ट
आर्म
स्पिनर
हरप्रीत
बरार
3
विकेट
ले
चुके
हैं।
उन्होंने
RCB
के
खिलाफ
पिछले
मैच
में
बेंगलुरु
की
बैटिंग
फ्रेंडली
पिच
पर
महज
13
रन
देकर
2
विकेट
झटके
थे।
उनका
साथ
देने
के
लिए
अर्शदीप
सिंह,
कगिसो
रबाडा,
हर्षल
पटेल,
राहुल
चाहर
और
करन
जैसे
अनुभवी
बॉलर्स
मौजूद
हैं।

हेड
टु
हेड
में
आगे
लखनऊ
लखनऊ
सुपरजायंट्स
और
पंजाब
किंग्स
के
बीच
IPL
में
अब
तक
3
मैच
खेले
गए।
2
में
लखनऊ
और
महज
एक
में
पंजाब
को
जीत
मिली।
यह
एक
मुकाबला
पंजाब
ने
लखनऊ
के
होम
ग्राउंड
पर
ही
जीता
था।

पिच
रिपोर्ट
लखनऊ
की
पिच
पर
पिछले
साल
पूरे
7
मैच
में
स्पिनर्स
ही
हावी
रहे।
लो
स्कोरिंग
मैच
देखने
को
मिले
और
बैटर्स
को
रन
बनाने
में
बहुत
ज्यादा
मुश्किल
हुई।
इस
बार
भी
अगर
इसी
तरह
की
पिच
मिली
तो
दोनों
टीमें
ज्यादा
स्पिनर्स
खिलाने
पर
फोकस
करेगी।
साथ
ही
टॉस
जीतने
वाली
टीम
पहले
बैटिंग
ही
करना
पसंद
करेगी।
वेदर
कंडीशन
लखनऊ
में
शनिवार
को
बारिश
की
संभावना
नहीं
होगी।
दिनभर
धूप
रहेगी।
रात
के
समय
भी
टेम्पेरचर
26
से
33
डिग्री
सेल्सियस
के
बीच
रहेगा।
दोनों
टीमों
की
पॉसिबल-11
लखनऊ
सुपरजायंट्स:
केएल
राहुल
(कप्तान
&
विकेटकीपर),
क्विंटन
डी
कॉक,
देवदत्त
पडिक्कल,
आयुष
बडोनी,
दीपक
हुड्डा,
निकोलस
पूरन,
क्रुणाल
पंड्या,
मार्कस
स्टोयनिस,
रवि
बिश्नोई,
मोहसिन
खान
और
नवीन
उल-हक।
इम्पैक्ट:
अमित
मिश्रा,
यश
ठाकुर।
पंजाब
किंग्स:
शिखर
धवन
(कप्तान),
जॉनी
बेयरस्टो,
प्रभसिमरन
सिंह,
सैम
करन,
लियम
लिविंगस्टन,
जितेश
शर्मा
(विकेटकीपर),
शशांक
सिंह,
हरप्रीत
बरार,
राहुल
चाहर,
हर्षल
पटेल
और
कगिसो
रबाडा।
इम्पैक्ट:
अर्शदीप
सिंह।
खबरें
और
भी
हैं…