Railway News: बांद्रा टर्मिनस से रीवा के बीच चलेगी अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां रहेगा ठहराव


गर्मियों
की
छुट्टियों
के
दौरान
सामान्य
श्रेणी
के
यात्रियों
की
अतिरिक्त
भीड़
को
ध्यान
में
रखते
हुए
रेल
प्रशासन
ने
समर
स्पेशल
ट्रेन
चलाने
का
निर्णय
लिया
है।
पश्चिम
रेलवे
द्वारा
गाड़ी
संख्या
09029/09030
बांद्रा
टर्मिनस–रीवा–बांद्रा
टर्मिनस
के
मध्य
पांच-पांच
ट्रिप
के
लिए
अनारक्षित
समर
स्पेशल
ट्रेन
विशेष
किराये
पर
संचालित
की
जाएगी।
यह
ट्रेन
पश्चिम
मध्य
रेल
के
रीवा
स्टेशन
से
प्रारंभ/टर्मिनेट
होगी
और
इटारसी,
पिपरिया,
नरसिंहपुर,
मदनमहल,
कटनी,
मैहर
एवं
सतना
स्टेशनों
पर
ठहरेगी।

Trending
Videos

ये
भी
पढ़ें- एमपी
गजब
है: आधा
किलो
रसगुल्ला
और
दो
पैकेट गुटखे
की चोरी
पर
FIR
दर्ज,
दोनों
की
कीमत
मात्र
165
रुपये;
जानें


विज्ञापन


विज्ञापन

इस
ट्रेन
में
20
सामान्य
श्रेणी
कोच,
01
जनरेटर
कार,
एवं
01
एसएलआरडी
कोच
सहित
कुल
22
कोच
रहेंगे।
रेलवे
की
जानकारी
के
अनुसार
गाड़ी
संख्या
09029
(बांद्रा
टर्मिनस
से
रीवा)
1
मई
से
29
मई
2025
तक
प्रत्येक
गुरुवार
को
बांद्रा
टर्मिनस
से
सुबह
04:30
बजे
प्रस्थान
करेगी।
यह
ट्रेन
इटारसी
रात
21:05,
पिपरिया
22:18,
नरसिंहपुर
23:10,
मदनमहल
01:00
(अगले
दिन),
कटनी
02:40,
मैहर
04:10,
सतना
05:20,
तथा
रीवा
सुबह
07:00
बजे
पहुंचेगी।

ये
भी
पढ़ें- युवक
ने
75
साल
के
व्यक्ति
से
किया
कुकर्म,
विरोध
करने
पर
सिर
कुचलकर
मार
डाला

गाड़ी
संख्या
09030
(रीवा
से
बांद्रा
टर्मिनस)
2
मई
से
30
मई
2025
तक
प्रत्येक
शुक्रवार
को
रीवा
से
सुबह
11:00
बजे
प्रस्थान
करेगी।
यह
सतना
12:20,
मैहर
12:45,
कटनी
14:00,
मदनमहल
16:05,
नरसिंहपुर
17:05,
पिपरिया
18:00,
इटारसी
19:55
पर
रुककर
शनिवार
सुबह
11:30
बजे
बांद्रा
टर्मिनस
पहुंचेगी।
यह
ट्रेन
दोनों
दिशाओं
में
बोरीवली,
बोईसर,
वापी,
वलसाड,
भेस्तान,
चलथान,
बारडोली,
नंदुरबार,
अमलनेर,
धरणगांव,
जलगांव,
भुसावल,
खंडवा
स्टेशनों
पर
भी
ठहरेगी।