Shamli: ट्रेन में यात्रियों पर लगाया चोरी का आरोप, थप्पड़ मार की वसूली, ऐसे पता चला फर्जी है सिपाही 4 months ago by cntrks उत्तराखंड के सिपाही की वर्दी पहने युवक ने यात्रियों के टिकट भी चेक किए और उनसे बदतमीजी करते हुए वसूली की। शक होने पर शिकायत की गई। जीआरपी ने आकर जांच की, तो भेद खुल गया।