Shamli: ट्रेन में यात्रियों पर लगाया चोरी का आरोप, थप्पड़ मार की वसूली, ऐसे पता चला फर्जी है सिपाही

Shamli: ट्रेन में यात्रियों पर लगाया चोरी का आरोप, थप्पड़ मार की वसूली, ऐसे पता चला फर्जी है सिपाही
उत्तराखंड के सिपाही की वर्दी पहने युवक ने यात्रियों के टिकट भी चेक किए और उनसे बदतमीजी करते हुए वसूली की। शक होने पर शिकायत की गई। जीआरपी ने आकर जांच की, तो भेद खुल गया।