Khandwa News: सीएम यादव के दौरे से पहले हुई सभी पेट्रोल पंपों की जांच, रतलाम में हुई घटना के बाद प्रशासन सतर्क


मध्य
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
के
काफिले
की
गाड़ियों
में
पानी
मिला
पेट्रोल
डाले
जाने
का
मामला
देशभर
में
सुर्खियों
में
रहा।
जिसके
बाद
प्रदेश
के
नागरिक
आपूर्ति
मंत्री
ने
प्रदेश
भर
के
पेट्रोल
पंपों
की
जांच
के
आदेश
जारी
किए
थे।
इसी
बीच
सोमवार
को
सीएम
यादव
का
खंडवा
जिले
के
दौरे
पर
आने
वाले
हैं।
जिसे
देखते
हुए
जिला
प्रशासन
ने
खाद्य
एवं
आपूर्ति
विभाग
के
अधिकारियों
की
मदद
से
शहर
के
करीब
17
पेट्रोल
पंपों
की
जांच
करवाई
है।
खाद्य
निरीक्षकों
ने
पेट्रोल
और
डीजल
के
सैंपल
लिए
साथ
ही
इस
दौरान
पंप
संचालकों
को
सतर्कता
बरतने
के
निर्देश
दिए
गए।

ये
भी
पढ़ें: आदिवासियों
को
लेकर
शिवराज
पहुंचे
मुख्यमंत्री
के
निवास,
डॉ.
यादव
ने
सीहोर
डीएफओ
को
हटाया

दरअसल,
बीते
दिनों
रतलाम
दौरे
पर
आए
मुख्यमंत्री
डॉ.
यादव
के
काफिले
में
शामिल
कई
वाहन
अचानक
बंद
हो
गए
थे।
जांच
में
सामने
आया
था
कि
इन
वाहनों
में
पानी
मिला
डीजल
डाला
गया
था।
इसके
बाद
उक्त
पेट्रोल
पंप
को
सीज
कर
दिया
गया
था।
ऐसी
घटना
फिर

हो
इसे
लेकर
खंडवा
प्रशासन
ने
सीएम
यादव
के
दौरे
से
पहले
सतर्कता
बरती
है।

ये
भी
पढ़ें:  गांजे
के
साथ
एक
युवक
गिरफ्तार,
2.95
लाख
का
17
किलो
‘माल’
पुलिस
ने
किया
जब्त

दरअसल,
खंडवा
में
सोमवार
को
जल
गंगा
संवर्धन
अभियान
के
समापन
पर
राज्य
स्तरीय
कार्यक्रम
तथा
दादाजी
धूनीवाले
मंदिर
के
नवनिर्माण
के
लिए
भूमि
पूजन
कार्यक्रम
होना
है।
इसे
लेकर
जिला
प्रशासन
तैयारियों
में
जुटा
हुआ
है।
वीआईपी
मूवमेंट
को
देखते
हुए
खाद्य
एवं
आपूर्ति
विभाग
के
अधिकारियों
को
शहर
के
पेट्रोल
पंपों
की
जांच
करने
के
निर्देश
दिए
गए
थे।
जिला
कलेक्टर
ऋषव
गुप्ता
ने
बताया
कि
शहर
के
सभी
पेट्रोल
पंपों
की
जांच
करवाई
गई
है,
ताकि
मुख्यमंत्री
के
दौरे
के
दौरान
किसी
प्रकार
की
असुविधा

हो।