इंदौर
के
अहीर
खेड़ी
क्षेत्र
में
दिल
दहला
देने
वाली
घटना
सामने
आई।
25
वर्षीय
मजदूर
जितेन्द्र
मेघवाल
ने
नशे
की
हालत
में
अपनी
बिल्डिंग
की
चौथी
मंजिल
से
छलांग
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली।
बताया
जा
रहा
है
कि
घर
लौटने
पर
उसका
पत्नी
पूजा
से
विवाद
हुआ
था,
जिसके
कुछ
देर
बाद
उसने
आत्मघाती
कदम
उठा
लिया।
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
विज्ञापन
घर
लौटते
ही
हुआ
पत्नी
से
झगड़ा,
फिर
ली
जान
द्वारकापुरी
पुलिस
के
अनुसार,
जितेन्द्र
पुत्र
बद्रीलाल
मेघवाल
ने
अपने
फ्लैट
की
चौथी
मंजिल
से
छलांग
लगाई।
वह
रात
को
घर
के
नीचे
पहुंचा
और
एक
रिश्तेदार
से
कहा
कि
टिफिन
की
थैली
ऊपर
ले
चले।
फ्लैट
में
पहुंचते
ही
उसने
बर्तन
धो
रही
पत्नी
से
विवाद
शुरू
कर
दिया।
झगड़े
के
बाद
कुछ
देर
वह
कमरे
में
बैठा
रहा
और
फिर
अचानक
बालकनी
की
ओर
गया
और
छलांग
लगा
दी।
अक्सर
करता
था
झगड़ा,
नशे
का
था
आदी
परिजनों
के
मुताबिक,
जितेन्द्र
आए
दिन
पत्नी
पूजा
से
झगड़ा
करता
था
और
नशे
का
आदी
था।
शनिवार
रात
भी
उसने
पत्नी
से
मारपीट
करने
की
कोशिश
की
थी।
जितेन्द्र
की
एक
तीन
साल
की
बेटी
है
और
परिवार
के
अन्य
सदस्य
भी
इसी
बिल्डिंग
में
रहते
हैं।
आसपास
के
लोगों
ने
बताया
कि
घटना
के
वक्त
पत्नी
पूजा,
उसकी
सास
और
साली
को
तुरंत
सूचना
दी
गई
थी।
आवाज
देकर
रोकने
की
कोशिश
यह
बिल्डिंग
आईडीए
द्वारा
गरीबों
को
दी
गई
थी
और
उसके
आसपास
भी
कई
फ्लैट
हैं।
घटना
के
समय
बिल्डिंग
के
नीचे
खड़े
लोगों
ने
जितेन्द्र
को
आवाज
देकर
रोकने
की
कोशिश
की,
लेकिन
वह
नहीं
माना
और
छलांग
लगा
दी।
पुलिस
अब
मामले
की
विस्तृत
जांच
कर
रही
है,
साथ
ही
परिवार
से
भी
पूछताछ
की
जा
रही
है।