UP: नेपाल से पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंच रहा चीन का सोना, एक किलो में 13.50 लाख का मुनाफा कमा रहे स्मगलर 2 months ago by cntrks सोना तस्करी बढ़ेगी तो मनी एक्सचेंज में कमीशन (बट्टा) बढ़ेगा। तस्करी घटी तो कमीशन उसी के साथ घटेगा। अभी बट्टा शून्य है। मसलन, पुरातन फार्मूले के तहत तस्करी नहीं हो रही है।